अपनों ने छोड़ा साथ, जेल में नहीं आता कोई मिलने
लालकेश्वर प्रसाद और उषा सिन्हा के बेऊर जेल में 23 दिन पूरे नितिश पटना : जब बुरा वक्त आता है, तो साया भी साथ छोड़ देता है. कुछ ऐसा ही हुआ है पूर्व बिहार बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी उषा सिन्हा के साथ. टॉपर घाेटाले में पति-पत्नी बेऊर जेल में हैं. लालकेश्वर प्रसाद […]
लालकेश्वर प्रसाद और उषा सिन्हा के बेऊर जेल में 23 दिन पूरे
नितिश
पटना : जब बुरा वक्त आता है, तो साया भी साथ छोड़ देता है. कुछ ऐसा ही हुआ है पूर्व बिहार बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी उषा सिन्हा के साथ. टॉपर घाेटाले में पति-पत्नी बेऊर जेल में हैं. लालकेश्वर प्रसाद आमद वार्ड में और उनकी पत्नी महिला वार्ड में हैं.
ये दोनाें 20 जून को बनारस से पकड़े गये थे और 21 जून से बेऊर जेल में हैं. 23 दिनों के अंदर उन दोनों से मिलने न तो कोई रिश्तेदार आया है और न ही कोई दोस्त. लालकेश्वर प्रसाद जब बिहार बोर्ड के अध्यक्ष थे, तो उनसे मिलने वालों की लाइन लगी रहती थी और समय लेना पड़ता था. दो-तीन सहायक सचिव उनसे समय लेकर केवल मिलवाने का काम करते थे. टॉपर घोटाले में एसआइटी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है और उनसे जुड़े किसी भी लिंक को एसआइटी नहीं छोड़ रही है. इसके कारण संभवत: कोई उनसे मिलने तक नहीं जा रहा है.