संदेहास्पद स्थिति में पति की मौत, पत्नी हिरासत में

खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के कुर्था गांव में मंगलवार की रात संदेहास्‍पद स्थिति में लालबाबू मिस्‍त्री के 28 वर्षीय पुत्र छोटे मिस्‍त्री की मौत हो गयी. बुधवार की सुबह छोटे का शव कमरे में देख पत्‍नी ने रोना- चिल्‍लाना शुरू किया. मौके पर पहुंचे लोगों को बताया कि छोटे ने फांसी लगा कर आत्‍महत्‍या कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 7:32 AM
खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के कुर्था गांव में मंगलवार की रात संदेहास्‍पद स्थिति में लालबाबू मिस्‍त्री के 28 वर्षीय पुत्र छोटे मिस्‍त्री की मौत हो गयी. बुधवार की सुबह छोटे का शव कमरे में देख पत्‍नी ने रोना- चिल्‍लाना शुरू किया. मौके पर पहुंचे लोगों को बताया कि छोटे ने फांसी लगा कर आत्‍महत्‍या कर ली है.
मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के जख्‍म का निशान नहीं होने पर परिवारवालों को संदेह हुआ, तो मृतक के भाइयों ने खुसरूपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि छोटे की स्‍वाभाविक मौत नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्‍या की गयी है. सूचना पर पहुंचे डीएसपी अनोज कुमार व थानाध्‍यक्ष आरबी राय ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा आसपास के लोगों से जानकारी ली. मामले को संदिग्ध मान पुलिस ने मृतक की पत्‍नी को पूछताछ के लिए थाने ले गयी.डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद मामले का खुलासा होगा.
मारपीट के मामले में एक गिरफ्तार
पंडारक.चुनावी रंजिश को लेकर कर हुई मारपीट के मामले में आरेापित विनित कुमार को पुलिस ने मंगलवार कि रात पंडारक से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को बुधवार को न्यायिक हिरासत के तहत बाढ़ उपकारा भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version