पत्रकार राजदेव मर्डर केस : हत्याकांड में शामिल सभी साक्ष्य पाये गये सही
पटना : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या से जुड़े जितने भी साक्ष्य फॉरेंसिक साइंस लैब ने जुटाये थे. वह सभी सही पाये गये हैं. तमाम साक्ष्यों की जांच के बाद यह बात सामने आयी है कि पत्रकार की हत्या के आरोप में जिन पांच लोगों के पास से हथियार, गोली और खून के […]
पटना : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या से जुड़े जितने भी साक्ष्य फॉरेंसिक साइंस लैब ने जुटाये थे. वह सभी सही पाये गये हैं. तमाम साक्ष्यों की जांच के बाद यह बात सामने आयी है कि पत्रकार की हत्या के आरोप में जिन पांच लोगों के पास से हथियार, गोली और खून के छिंटे लगी मोटरसाइकिल बरामद हुई है. उन सभी का सीधा संबंध राजदेव की हत्या से है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से जो हथियार बरामद हुई है, उससे ही राजदेव को मारने के लिए गोली चली थी. राजदेव को जितनी गोलियां लगी थीं, सभी इसी हथियार से चलाये गये थे.
इतना ही इनके पास से जो मोटरसाइकिल बरामद हुई है. उस पर खून के जितने भी छिंटे पाये गये हैं, उसकी मिलान मृतक के खून के नमूने से हो गया है. सभी छिंटे राजदेव के खून के ही है. इन साक्ष्यों से यह पूरी तरह से साबित हो जाता है कि राजदेव की हत्या गिरफ्तार हुए पांच आरोपियों ने ही की है. राजदेव की हत्या से जुड़े तमाम साक्ष्य मिल गये हैं, जिससे कोर्ट में आरोपियों को दोषी साबित करने में काफी मदद मिलेगी.