ट्रेनों में शुरू किया गया गहन चेकिंग अभियान

पटना : कश्मीर घाटी की स्थिति को देखते हुए रेल पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. इसको लेकर आरपीएफ की सौ जवान व जीआरपी के 50 जवान को गहन चेकिंग अभियान में लगाया गया है. पटना जंकशन पहुंचने वाली ट्रेन हो या फिर जंकशन से होकर गुजरने वाली ट्रेन सभी में इन जवानों की तैनाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 7:36 AM
पटना : कश्मीर घाटी की स्थिति को देखते हुए रेल पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. इसको लेकर आरपीएफ की सौ जवान व जीआरपी के 50 जवान को गहन चेकिंग अभियान में लगाया गया है.
पटना जंकशन पहुंचने वाली ट्रेन हो या फिर जंकशन से होकर गुजरने वाली ट्रेन सभी में इन जवानों की तैनाती तक गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही इंटरसिटी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में रेल पुलिस की गहन चेकिंग अभियान शुरू की गयी है. इस दौरान ये जवान संदिग्ध समान की जांच के साथ साथ कोच में पड़े लावारिस सामानों परभी नजर रख रहे हैं. इसके साथ ही जंकशन के प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध वस्तुओं पर नजर रखी जा रही है. अधिकारी ने बताया कि रूटीन कार्य के तहत ट्रेनों के साथ साथ प्लेटफॉर्म पर भी सघन जांच अभियान शुरू किया गया है.

Next Article

Exit mobile version