लोकतंत्र को भीड़तंत्र बनने से रोकें: डॉ मीसा
पटना: राजद सांसद डॉ मीसा भारती ने कहा है कि लोकतंत्र को भीड़तंत्र बनने से रोकने की जरूरत है. यह खतरनाक प्रवृत्ति है जो स्वघोषित तरीके से जिरह करनेवाली भीड़ और आगबबूला न्यायाधीश है. बुधवार को फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्होंने कहा है कि बारी-बारी से किसी न किसी बहाने हम सबको चपेट में […]
पटना: राजद सांसद डॉ मीसा भारती ने कहा है कि लोकतंत्र को भीड़तंत्र बनने से रोकने की जरूरत है. यह खतरनाक प्रवृत्ति है जो स्वघोषित तरीके से जिरह करनेवाली भीड़ और आगबबूला न्यायाधीश है. बुधवार को फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्होंने कहा है कि बारी-बारी से किसी न किसी बहाने हम सबको चपेट में ले लेगा. आवाज उठाइये, विरोध कीजिए, वरना कल आपको भी सफाई का मौका दिये बिना यह नैतिकता के ठेकेदार किसी सड़क पर खुद फैसला सुनाकर सजा भी दे देंगे.