10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों के छठी की 16 हजार छात्र रोपेंगे पौधे

पर्यावरण : पौधारोपण के लिए छात्रों को दो-दो पौधे नि:शुल्क मुहैया करायेगा वन विभाग, छात्रों के बीच बंटेंगी 52,692 पुस्तकें पटना : स बार सरकारी स्कूलों के छठी कक्षा के छात्र 15 अगस्त को अपने-अपने स्कूलों में सिर्फ झंडात्तोलन ही नहीं करेंगे, बल्कि पौधारोपण भी करेंगे. पौधारोपण के लिए वन-पर्यावरण विभाग ने 38 जिलों के […]

पर्यावरण : पौधारोपण के लिए छात्रों को दो-दो पौधे नि:शुल्क मुहैया करायेगा वन विभाग, छात्रों के बीच बंटेंगी 52,692 पुस्तकें
पटना : स बार सरकारी स्कूलों के छठी कक्षा के छात्र 15 अगस्त को अपने-अपने स्कूलों में सिर्फ झंडात्तोलन ही नहीं करेंगे, बल्कि पौधारोपण भी करेंगे. पौधारोपण के लिए वन-पर्यावरण विभाग ने 38 जिलों के सरकारी स्कूलों की छठी कक्षा के 15,648 छात्रों का चयन किया है. छठी कक्षा के चयनित छात्रों से वन-पर्यावरण विभाग‘मुख्यमंत्री छात्र वृक्षारोपण योजना’ के तहत पौधारोपण करवायेगा.
योजना की स्वीकृति मिलने के बाद वन-पर्यावरण विभाग ने सभी जिलों में पौधारोपण अभियान की तैयारियां शुरू कर दी है. ‘मुख्यमंत्री छात्र वृक्षारोपण योजना’ के तहत पौधारोपण करने वाले एक-एक छात्र को वन विभाग दो-दो पौधें फ्री में मुहैया करायेगा. अभियान में सिर्फ छात्र ही शामिल नहीं होंगे, बल्कि छात्राएं भी शरीक होंगी. इस योजना के तहत सबसे अधिक छात्र-छात्राओं का चयन पटना व तिरहुत प्रमंडल से किया गया है. दोनों प्रमंडलों के 5,647 छात्र-छात्राएं 15 अगस्त को पौधारोपण करेंगी.
पौधारोपण अभियान में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को वन विभाग कोई पारिश्रमिक नहीं देगा. इसके एवज में विभाग उनके बीच शैक्षिक व ज्ञानवर्धक पुस्तकें वितरित करेगा. वन-पर्यावरण विभाग ने इसके लिए 52,692 पुस्तकों का क्रय किया है. वन विभाग ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास से पुस्तकों की खरीद की हैं. पौधारोपण अभियान के दौरान वन विभाग राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अधिकारी-कर्मचारियों से ही छात्रों के बीच पुस्तक वितरण करायेगा. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने मुख्यमंत्री छात्र वृक्षारोपण योजना के तहत छात्रों के बीच वितरण के लिए 100 तरह की पुस्तकों का चयन किया है.
वन-पर्यावरण विभाग की इस महत्ती योजना में सबसे कम भागलपुर प्रमंडल के ही छात्र पौधारोपण करेंगे. पौधारोपण अभियान के लिए वन विभाग ने प्रमंडल के मात्र 740 छात्रों का ही चयन किया हैं. योजना के तहत छठी कक्षा के छात्र स्कूल प्रांगण के अलावा आस-पास के क्षेत्रों में भी पौधारोपण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें