सासाराम धमाके की सही स्थिति मोदी नहीं जानते : संजय सिंह

पटना : दयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सासाराम धमाके की सही स्थिति विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी नही जानते हैं. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल से डेटोनेटर ले जा रहा था, जिसका नाम सचिन कुशवाहा है. यह अपने मोटरसाइकिल के सीट के नीचे जहां टूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 7:40 AM
पटना : दयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सासाराम धमाके की सही स्थिति विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी नही जानते हैं. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल से डेटोनेटर ले जा रहा था, जिसका नाम सचिन कुशवाहा है. यह अपने मोटरसाइकिल के सीट के नीचे जहां टूल बॉक्स होता है उसमें डेटोनेटर ले जा रहा था. यह जीटी रोड से जा रहा था.
इस व्यक्ति का सासाराम कोर्ट से कोई संबंध से नही है. कोर्ट बिलकुल सुरक्षित है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्रशासन हर बिंदू पर जांच कर रही कि आखिर यह डेटोनेटर कहां जा रहा था और किसके लिए जा रहा था. जिसकी मृत्यु हुई है उसकी भी जांच चल रही है.
और घायल है उसकी पड़ताल चल रही है. पुलिस जांच करके दोषियों तक जरूर पहुंचेगी और उन्हे सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.
श्री सिंह ने जिस नालंदा विश्वविद्यालय को आक्रमणकारियों ने खंडहर बना दिया था, उसे नीतीश कुमार फिर से खड़ा कर दिया है. सुशील मोदी को नालंदा में जाकर देखना चाहिए कि वहां पढ़ाई हो रही है. नालंदा अंतराष्ट्रीय विश्वविद्यालय नाम अब पुरी दुनिया में हो रहा है.
हाल के दिनों में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है. मेडिकल कॉलेज से लेकर नर्सिंग संस्थान तक, प्रोफेशनल शिक्षा और परंपरागत शिक्षा को बराबर तरजीह दी जा रही है .

Next Article

Exit mobile version