बिहार : भौतिकी से ऑनर्स, नहीं लिख पायी भौतिकी
पटना : बिहार के पटना स्थित गर्दनीबाग इलाके के छात्र शुभम हत्याकांड में पकड़ा गया आलोक पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पाया. अभी बिहार बोर्ड घोटाले की चर्चा चारों ओर है और इसके बाद पुलिस ने आलोक की शिक्षा की भी चेकिंग करने की सोची. इस दौरान उससे यह पूछा गया कि उसने […]
पटना : बिहार के पटना स्थित गर्दनीबाग इलाके के छात्र शुभम हत्याकांड में पकड़ा गया आलोक पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पाया. अभी बिहार बोर्ड घोटाले की चर्चा चारों ओर है और इसके बाद पुलिस ने आलोक की शिक्षा की भी चेकिंग करने की सोची. इस दौरान उससे यह पूछा गया कि उसने पढ़ाई की है या नहीं? उसने बताया कि वह भौतिकी से ऑनर्स कर चुका है. इसके बाद जब उसे भौतिकी लिखने को कहा गया तो वह नहीं लिख पाया.
वह भौतिकी का अंगरेजी भी नहीं बता पाया. हालांकि, पुलिस को उससे शुभम हत्याकांड से जुड़े सवाल करने थे, तो फिर इस संबंध में कोई पूछताछ नहीं की गयी. शुभम हत्याकांड में रानी तालाब के बभनकनपा निवासी
व ट्रांसपोर्टर आलोक को पुलिस की टीम ने पकड़ा था. आज उससे पूछताछ की जा रही थी.