बिहार में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को लेकर विवाद शुरू
पटना : बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने कहा है कि इस योजना का नया नामकरण होना चाहिए. मंत्री के मुताबिक चुकी पहले इस योजना में सौ फीसदी राशि केंद्र सरकार देती थी. उस वक्त इस […]
पटना : बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने कहा है कि इस योजना का नया नामकरण होना चाहिए. मंत्री के मुताबिक चुकी पहले इस योजना में सौ फीसदी राशि केंद्र सरकार देती थी. उस वक्त इस योजना का वर्तमान नाम ही सही था. मंत्री ने कहा कि अब इसमें चुकी चालीस फीसदी राशि राज्य सरकार को देनी पड़ती है तो इस योजना का नाम भी बदल देना चाहिए. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का नाम बदलने की मांग पर बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
योजना का नाम बदले को लेकर उठे विवाद के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि शैलेश कुमार अभी नये-नये मंत्री बने हैं ऐसे में उन्हें कुछ चीजों को सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना प्रधानमंत्री के नाम पर है न की किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर नंद किशोर ने कहा कि राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम से कई योजनाएं संचालित होती हैं, ऐसे में मंत्री का योजना को लेकर सवाल उठान ठीक नहीं.