पटना-औरंगाबाद : बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू के पूर्व विधायक ललन राम को आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. ललन को मद्यनिषेध का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जदयू से निलंबित कर दिये गये ललन राम को औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र के एक गांव से आबकारी और पुलिस के एक संयुक्त दल ने कल शाम गिरफ्तार किया था. उसे आज जिला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गोपाल जी के समक्ष पेश किया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने का निर्देश दिया.
शराब पीते वीडियो हुआ था वायरल
औरंगाबाद जिले के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे ललन को कथित रूप से बीयर पीते हुए और राज्य में पूर्णशराबबंदी लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को कोसते हुए दिखाया गया है. वीडियो में वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि वह, नीतीश कुमार जहां भी जाएंगे, उनके पीछे कोई नहीं होगा. सहायक आबकारी आयुक्त ओ पी मंडल ने बताया कि ललन को विभिन्न टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे उक्त वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिसमें वह बीयर पीते दिखाई दे रहे थे.
उत्पाद संशोधन विधेयक की धारा के तहत जेल
ललन के खिलाफ अम्बा थाना में आबकारी विभाग के सहायक निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बिहार उत्पाद :संशोधन: कानून 2016 की 45 ए और 53 :2: के तहत कल प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गौरतलब हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. लगातार अवैध शराब तस्करी करने वालों और सेवन करने वालों की गिरफ्तारी जारी है. वीडियो सामने आने के बाद विधायक ने सफाई दी थी. हालांकि उनकी कोई भी सफाई काम नहीं आयी. आबकारी विभाग ने विधायक को जेल भेज दिया है.