अगले 24 घंटे कुछ ऐसा रहेगा बिहार का मौसम !
पटना : बिहार में आज का दिन धूप एवं उमस से भरा रहा. प्रदेश में पूर्णिया सबसे गर्म स्थान रहा, जहां पारा 36 डिग्री से ऊपर रहा. पटना स्थित मौसम विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी और उत्तर मध्य हिस्सों जहां एक या दो स्थानों पर बारिश होने के साथ कुछ स्थानों […]
पटना : बिहार में आज का दिन धूप एवं उमस से भरा रहा. प्रदेश में पूर्णिया सबसे गर्म स्थान रहा, जहां पारा 36 डिग्री से ऊपर रहा. पटना स्थित मौसम विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी और उत्तर मध्य हिस्सों जहां एक या दो स्थानों पर बारिश होने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई.
अगले 24 घंटे का अनुमान
अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में पटना, गया और भागलपुर में आकाश में आमतौर पर बादल छाये रहने तथा पूर्णिया में मध्यम बारिश होने की संभावना है. बिहार की राजधानी पटना में आज धूप भरे दिन और आर्द्रता का उच्च स्तर रहने के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 27.5 डिग्री रिकार्ड किया गया. पूर्णिया जिला बिहार का आज सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36.3 और 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
कुछ ऐसा रहा जिलों का हाल
गया और भागलपुर में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 35.6 एवं 34.4 तथा न्यूनतम तापमान 27.2 एवं 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.पटना में आज सुबह आर्द्रता का स्तर सबसे अधिक 80 प्रतिशत रहा जबकि शाम में यह 79 प्रतिशत रहा जबकि गया में यह सुबह एवं शाम में क्रमश: 88 एवं 77 प्रतिशत रिकार्ड किया गया. भागलपुर में आज सुबह आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत पाया गया जबकि शाम में यह 73 प्रतिशत रहा जबकि पूर्णिया में यह सुबह एवं शाम में क्रमश: 84 एवं 85 प्रतिशत रिकार्ड किया गया.