बड़ा हादसा : ट्रेन में दौड़ा करेंट, 3 की मौत
पटना/मसौढ़ी : पटना-गया रेल खंड पर नदवां और पोठही स्टेशनों के बीच गुरुवार की शाम उस समय ओवरहेड तार टूट गया, जब पटना-गया पैसेंजर गुजर रही थी. इससे पूरे ट्रेन में करेंट दौड़ गया, जिससे तीन यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर […]
पटना/मसौढ़ी : पटना-गया रेल खंड पर नदवां और पोठही स्टेशनों के बीच गुरुवार की शाम उस समय ओवरहेड तार टूट गया, जब पटना-गया पैसेंजर गुजर रही थी. इससे पूरे ट्रेन में करेंट दौड़ गया, जिससे तीन यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर है.
उन्हें पीएमसीएच में भरती कराया गया है. हालांकि, रेल प्रशासन ने दो लोगों की मौत और 10 यात्रियों के जख्मी होने का पुष्टि की है. ओवरहेड तार टूटने से पटना-गया रेल खंड पर चार घंटे तक तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा. जो ट्रेनें जहां थीं, वहीं रुकी रहीं.
जानकारी के अनुसार शाम 6:30 बजे पटना जंकशन से गया जंकशन के लिए 63255 पैसेंजर ट्रेन खुली. ट्रेन पुनपुन से आगे बढ़ी और शाम 7:20 बजे नदवां और पोठही स्टेशनों के बीच पोल नंबर 22/3 के पास जैसे ही पहुंची, ओवरहेड तार टूट गया. इससे ट्रेन अचानक रुक गयी और ट्रेन की छत पर सवार डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री ओवरहेड तार की चपेट में आ गये.
तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये, जिन्हें पास के अस्पताल में भरती कराया गया है. बाद में दो गंभीर रूप से घायलों नूतन बिंद और पिंटू को पीएमसीएच भेजा गया. हादसे की जानकारी मिलते ही मसौढ़ी, धनरुआ, पुनपुन और पीपरा थानाें की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मसौढ़ी और जहानाबाद जीआरपी के साथ ही जहानाबाद आरपीएफ भी घटनास्थल पर पहुंची.
घटना की सूचना तारेगना के सहायक स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार ने दानापुर रेल मंडल के कंट्रोल रूम को जैसे ही दी, वैसे ही रेल प्रशासन में हड़कप मच गया. इसके बाद रेल एसपी के अलावा एसडीओ, डीएसपी भी घटनास्थल पर रात साढ़े आठ बजे पहुंचे.
पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने नदवां व पोठही स्टेशन के बीच ओवरहेड बिजली तार टूट गया, जिसके चपेट में पटना-गया सवारी गाड़ी आ गयी. इस ट्रेन की छत पर गैरकानूनी तरीके से यात्रा कर रहे दो यात्री भी चपेट में आ गये, जिनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसके साथ ही 10 यात्री घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय अस्पताल के साथ-साथ पीएमसीएच में भरती कराया गया है.
नदवां व पोठही स्टेशनों के बीच हादसा, एक दर्जन से अधिक घायल, ट्रेनें बाधित
रात 11:30 बजे के बाद ट्रेन सेवा सामान्य
ओवरहेड तार टूटने से पटना- गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. जो ट्रेन जिस स्टेशन पर थी, वहीं रोक दी गयी. 63255 अप पटना-गया पैसेंजर नीमा हाल्ट के पास और पलामू एक्सप्रेस परसा बाजार स्टेशन पर खड़ी रही. जनशताब्दी एक्सप्रेस तरेगना स्टेशन पर रुकी रही. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 11:30 बजे के बाद पटना-गया रेलखंड पर ट्रेनों की परिचालन सामान्य कर दिया गया. उधर हादसे को लेकर घटनास्थल पर देर रात अफरा-तफरी मची रही.
चार-चार लाख रुपये का मुआवजा
इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. साथ ही घायलों का भी इलाज सरकारी खर्च पर कराया जायेगा. आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव व्यास जी ने इस संबंध में जिलाधिकारी को निर्देश दिया है.
मृतकों की सूची
1. नरेश प्रसाद (50 वर्ष),हरवंशपुर, मसौढ़ी, 2. जीतेंद्र कुमार, लखनौर बेदोली, मसौढ़ी, 3.विजय कुमार (30 वर्ष), दामोदरपुर,हिलसा