सेना ने आम रास्ते पर लगाया प्रतिबंध
दानापुर : सेना द्वारा सिंगनल कंपनी के पश्चिम बांध पर खोद कर गड्डे बना दिये गये हैं, जिससे लोगों को बारिश में आने-जाने में भारी परेशानी होती है. इसी को लेकर कॉलोनी की महिलाओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव व विधायक आशा सिन्हा को गुरुवार को आयोजित समारोह में मंच पर चढ़कर रास्ते की मांग […]
दानापुर : सेना द्वारा सिंगनल कंपनी के पश्चिम बांध पर खोद कर गड्डे बना दिये गये हैं, जिससे लोगों को बारिश में आने-जाने में भारी परेशानी होती है. इसी को लेकर कॉलोनी की महिलाओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव व विधायक आशा सिन्हा को गुरुवार को आयोजित समारोह में मंच पर चढ़कर रास्ते की मांग करने लगे.
इस पर श्री यादव ने बिहार व झारखंड सब एरिया मुख्यालय के प्रभारी जीओसी ब्रिगेडियर बीएस ढिल्लन के कार्यालय में पहुंच कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया. इस पर ब्रिगेडियर श्री ढिल्लन ने श्री यादव व विधायक आशा सिन्हा के साथ न्यू डिफेंस कॉलोनी मार्ग का जायजा लिया. श्री यादव ने कहा कि प्रभारी जीओसी ने आश्वासन दिया है कि कॉलोनी के लोग बांध के रास्ते से आवागमन कर सकते है. साथ ही बांध के रास्ते पर ईंट नहीं लाने को कही. श्री यादव ने बताया कि रक्षा मंत्री से इस मार्ग और महुआरी बगीचा मार्ग के हल करने के लिए कहा है़
इसको लेकर जल्द ही रक्षा मंत्री इन दोनों मार्गों का जायजा लेंगे और वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे़ श्री यादव ने कहा कि तत्काल इस मार्ग से लोग आते-जाते रहेंगे़ प्रभारी जीओसी ब्रिगेडियर श्री ढिल्लन ने कहा कि बांध का रास्ते सेना का ए ग्रेड क्षेत्र है और सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए इस मार्ग का मरम्मत करने पर रोक लगा दिया गया है़
श्री ढिल्लन ने कहा कि इन दोनों मार्ग का कमेटी ने रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय में भेजा है़ रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ किया जा सकता है़
उन्होंने कहा कि कॉलोनी के लोगों को इस मार्ग पर आने-जाने वालों को पहचान पत्र व बाइक से जाने पर हेलमेट रहना जरूरी है़ उन्होंने कहा कि बांध पर कोई भी पक्का निर्माण किया गया तो आने-जाने पर रोका लगा दिया जायेगा़ इनके साथ सब एरिया मुख्यालय के स्टेशन हेड क्वार्टर के एडम कमांडेट कर्नल यशपाल तोरा व कर्नल माइकल डीसूजा समेत सैन्य अधिकारी मौजूद थे़