दो ट्रक और दो डिसिल्टिंग मशीनें खरीदेगा निगम
पटना : नगर निगम ठोस कचरा प्रबंधन के तहत बड़ी गाड़ियां खरीदने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसको स्थायी समिति की होने वाली बैठक में पेश किया जायेगा. समिति प्रस्ताव को मंजूरी दे देता है, तो निगम बोर्ड में भी प्रस्ताव को प्रस्तुत किया जायेगा. बोर्ड में […]
पटना : नगर निगम ठोस कचरा प्रबंधन के तहत बड़ी गाड़ियां खरीदने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसको स्थायी समिति की होने वाली बैठक में पेश किया जायेगा. समिति प्रस्ताव को मंजूरी दे देता है, तो निगम बोर्ड में भी प्रस्ताव को प्रस्तुत किया जायेगा.
बोर्ड में मंजूरी मिलने के बाद बड़ी गाड़ियों की खरीदारी सुनिश्चित की जायेगी. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि ठोस कचरा प्रबंधन व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से बेहतर किया जा रहा है. इसको लेकर ही बड़ी गाड़ियां खरीदने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है.
इसमें दो ट्रक, दो डिसिल्टिंग मशीनें, मोबाइल ट्वायलेट के साथ साथ छोटे-बड़े डस्टबीन की खरीदारी की जायेगी. इन उपकरणों की खरीदारी बुडकाे के माध्यम से सुनिश्चित किया जायेगा. वहीं, बुडको प्रशासन को 155 छोटा टीपर और चार-पांच फॉगिंग मशीनें खरीदने का वर्क-ऑडर दिया गया है. फॉगिंग मशीनों की पांच-छह दिनों में आपूर्ति सुनिश्चित हो जायेगी.