22 जुलाई से चलेंगी तीन मेला स्पेशल ट्रेनें

22 से आसनसोल-पटना के बीच होगा परिचालन पटना : श्रावणी मेला में देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में बढ़ जाती है. इन बढ़े श्रद्धालुओं को रेल यात्रा में कोई असुविधा नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने विशेष श्रावणी मेला गाड़ियों के परिचालन का निर्णय लिया है. स्पेशल ट्रेनों में आसनसोल और पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 7:57 AM
22 से आसनसोल-पटना के बीच होगा परिचालन
पटना : श्रावणी मेला में देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में बढ़ जाती है. इन बढ़े श्रद्धालुओं को रेल यात्रा में कोई असुविधा नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने विशेष श्रावणी मेला गाड़ियों के परिचालन का निर्णय लिया है. स्पेशल ट्रेनों में आसनसोल और पटना के बीच तीन विशेष श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. साथ ही जसीडीह और सुल्तानगंज स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.
सप्ताह में दो दिन खुलेगी आसनसोल-पटना स्पेशल : गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल आसनसोल से 23 जुलाई से 14 अगस्त के बीच सप्ताह में दो दिन शनिवार एवं रविवार को पटना के लिए खुलेगी. यह ट्रेन आसनसोल से 13.25 बजे खुलकर 20.35 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल पटना से 24 जुलाई से 15 अगस्त के बीच सप्ताह में दो दिन रविवार व सोमवार को आसनसोल के लिए चलायी जायेगी. पटना से यह ट्रेन 1.50 बजे खुल कर 9.20 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
सप्ताह में एक दिन खुलेगी आसनसोन-पटना स्पेशल : गाड़ी सं. 03561/03562 आसनसोल-पटना-आसनसोल स्पेशल पटना और आसनसोल के बीच 22 से 19 अगस्त 2016 के बीच दोनों तरफ से सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को परिचालित होगा. यह ट्रेन 22 व 29 के साथ साथ 5, 12 व 19 अगस्त को चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 03561 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 13.25 बजे खुलकर 20.35 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं गाड़ी सं. 03562 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना से 23.55 बजे खुल कर 6.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
आसनसोल-पटना को लेकर सोमवार को स्पेशल ट्रेन : गाड़ी सं. 03575/03576 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 25 जुलाई से 15 अगस्त के बीच दोनों तरफ से सप्ताह में एक दिन सोमवार को चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 03575 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 13.25 बजे खुलकर 20.35 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी सं. 03576 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना से 23.55 बजे खुलकर 6.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी का रविवार को भी परिचालन
गाड़ी सं. 13401/02 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जिसका परिचालन सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक किया जाता है. अब इसका परिचालन रविवार को भी होगा. 24 व 31 जुलाई और 7 एवं 14 अगस्त को यह स्पेशल ट्रेन 03401/03402 के नम्बर से 13401/02 भागलपुर–दानापुर–भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय से परिचालित होगा.
दो मिनट का होगा ठहराव
गाड़ी सं. 12253/54 भागलपुर–यशवंतपुर एक्स, 14003/04 नई दिल्ली-न्यू फरक्का एक्स, 15619/20 गया–कामाख्या एक्स, 13423/24 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस एवं 13429/30 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस का सुल्तानगंज स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव सुनश्चित किया गया है. साथ ही मेला के दौरान गाड़ी सं. 73426 किउल–जमालपुर डेमू, गाड़ी सं. 53616 गया-जमालपुर पैसेंजर एवं 53480 किउल-जमालपुर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन का विस्तार सुल्तानगंज तक किया जा रहा है.
श्रावणी मेला को देखते हुए पूमरे ने सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जसीडीह में सुनिश्चित किया है. हालांकि, 12305/06 राजधानी एक्स., 12303/04 पूर्वा एक्स. व 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होगा. शेष सभी ट्रेनों का जसीडीह स्टेशन पर मेला अवधि के दौरान चार मिनट का अतिरिक्त ठहराव सुनिश्चित किया गया है.
भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी का रविवार को भी परिचालन : गाड़ी सं. 13401/02 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जिसका परिचालन सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक किया जाता है. अब इसका परिचालन रविवार को भी होगा. 24 व 31 जुलाई और 7 एवं 14 अगस्त को यह स्पेशल ट्रेन 03401/03402 के नम्बर से 13401/02 भागलपुर–दानापुर–भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय से परिचालित होगा.

Next Article

Exit mobile version