लापरवाही के कारण रानीसागर की घटना : भाजपा

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के रानीसागर गांव की घटना राज्य सरकार और प्रशासनिक लापरवाही है. घटनाके बाद पूरे क्षेत्र में भारी तनाव है और लोग सदमे में सहमे हुए हैं. पलायन को मजबूर और भविष्य को लेकर आशंकित हैं. वे भाजपा शिष्टमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 7:58 AM
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के रानीसागर गांव की घटना राज्य सरकार और प्रशासनिक लापरवाही है. घटनाके बाद पूरे क्षेत्र में भारी तनाव है और लोग सदमे में सहमे हुए हैं. पलायन को मजबूर और भविष्य को लेकर आशंकित हैं.
वे भाजपा शिष्टमंडल द्वारा राज्यपाल रामनाथ कोविंद को इस मामले में ज्ञापन सौंपने के बाद कहीं. शिष्टमंडल ने राज्यपाल को घटना की विस्तार से जानकारी दिया. शिष्टमंडल के सदस्यों ने राज्यपाल से कहा कि रानीसागर गांव के एक लड़के के फेसबुक पर तथाकथित कुछ अपमानजनक टिप्पणी के कारण 7 जुलाई से ही तनाव कायम था. दो संप्रदाय के बीच बढ़ रहे तनाव की जानकारी राज्य सरकार, जिला प्रशासन और अधिकारियों को थी, लेकिन शांति सद्भाव बनाने की दिशा में कोताही बरती गयी.
इसके कारण 8 जुलाई को दोपहर रोड़ेबाजी और आगजनी की घटना हुई. प्रशासनाधिकारी चुपचाप तमाशा देखते रहे. शिष्टमंडल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के अलावा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद, डॉ संजय मयूख, प्रदेश महामंत्री और विधान पार्षद डॉ सूरज नंदन प्र कुशवाहा, विधायक डॉ संजीव चौरसिया, प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा, विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, राजेंद्र तिवारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version