संवाददाता, पटना
निजी स्कूल संचालकों की ओर से इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यार्थियों का डिटेल शेयर करने में पिछले एक माह में काफी तेजी दर्ज की गयी है. शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूल संचालकों को स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने के लिए सख्ती बरतने के बाद अगस्त माह में तेजी आयी है. राज्य में सबसे अधिक सुपौल जिले के 99 प्रतिशत निजी स्कूलों ने स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करना शुरू कर दिया है. सुपौल के 297 रजिस्टर्ड निजी स्कूलों में से 294 स्कूलों ने स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करना शुरू किया है. वहीं अररिया के 95 प्रतिशत, रोहतास और सीवान के 91 प्रतिशत, सारण के 88 प्रतिशत, भागलपुर के 87 प्रतिशत निजी स्कूलों ने स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करना शुरू कर दिया है. वहीं राज्य में पटना जिला स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने में 11वें स्थान पर है. पटना जिले में रजिस्टर्ड 1144 निजी स्कूलों में से 977 स्कूलों ने स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करना शुरू कर दिया है. वहीं राज्य में सबसे कम किशनगंज में 51 प्रतिशत, गोपालगंज में 65 प्रतिशत, मधेपुरा में 71, मधुबनी और कटिहार में 72 प्रतिशत निजी स्कूलों ने स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करना शुरू दिया है. निजी स्कूलों को 17 सितंबर तक स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने का समय दिया गया है. निर्धारित तिथि के बाद स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट नहीं करने वाले स्कूलों पर फाइन के साथ ही रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया जायेगा.विभिन्न जिलों के निजी स्कूलों ने अपडेट किया स्टूडेंट प्रोफाइल
जिला- प्रतिशत
सुपौल- 99 प्रतिशतअररिया- 95 प्रतिशत
रोहतास- 91 प्रतिशतसिवान- 91 प्रतिशत
सारण- 88 प्रतिशतभागलपुर- 87 प्रतिशत
अरवल- 87 प्रतिशतऔरंगाबाद- 87 प्रतिशत
बांका- 85 प्रतिशतसमस्तीपुर- 85 प्रतिशत
पटना- 85 प्रतिशतबेगूसराय- 85 प्रतिशत
जहानाबाद- 83 प्रतिशतकैमूर- 81 प्रतिशत
दरभंगा- 81 प्रतिशतलखिसराय- 81 प्रतिशत
सहरसा- 81 प्रतिशतगया- 79 प्रतिशत
पूर्वी चंपारण- 79 प्रतिशतजमुई- 79 प्रतिशत
नालंदा- 77 प्रतिशतपूर्णिया- 77 प्रतिशत
मुजफ्फरपुर- 76 प्रतिशतपश्चिम चंपारण- 76 प्रतिशत
बक्सर- 76 प्रतिशतनवादा- 75 प्रतिशत
वैशाली- 75 प्रतिशतमुंगेर- 75 प्रतिशत
शेखपुरा- 74 प्रतिशतभोजपुर- 74 प्रतिशत
सीतामढ़ी- 73 प्रतिशतखगड़िया- 72 प्रतिशत
शिवहर- 72 प्रतिशतकटिहार- 72 प्रतिशत
मधुबनी- 72 प्रतिशतमधेपुरा- 71 प्रतिशत
गोपालगंज- 65 प्रतिशतकिशनगंज- 51 प्रतिशत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है