कैंपस : इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर पटना के 83 प्रतिशत निजी स्कूलों ने स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करना किया शुरू

निजी स्कूल संचालकों की ओर से इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यार्थियों का डिटेल शेयर करने में पिछले एक माह में काफी तेजी दर्ज की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 7:23 PM
an image

संवाददाता, पटना

निजी स्कूल संचालकों की ओर से इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यार्थियों का डिटेल शेयर करने में पिछले एक माह में काफी तेजी दर्ज की गयी है. शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूल संचालकों को स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने के लिए सख्ती बरतने के बाद अगस्त माह में तेजी आयी है. राज्य में सबसे अधिक सुपौल जिले के 99 प्रतिशत निजी स्कूलों ने स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करना शुरू कर दिया है. सुपौल के 297 रजिस्टर्ड निजी स्कूलों में से 294 स्कूलों ने स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करना शुरू किया है. वहीं अररिया के 95 प्रतिशत, रोहतास और सीवान के 91 प्रतिशत, सारण के 88 प्रतिशत, भागलपुर के 87 प्रतिशत निजी स्कूलों ने स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करना शुरू कर दिया है. वहीं राज्य में पटना जिला स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने में 11वें स्थान पर है. पटना जिले में रजिस्टर्ड 1144 निजी स्कूलों में से 977 स्कूलों ने स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करना शुरू कर दिया है. वहीं राज्य में सबसे कम किशनगंज में 51 प्रतिशत, गोपालगंज में 65 प्रतिशत, मधेपुरा में 71, मधुबनी और कटिहार में 72 प्रतिशत निजी स्कूलों ने स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करना शुरू दिया है. निजी स्कूलों को 17 सितंबर तक स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने का समय दिया गया है. निर्धारित तिथि के बाद स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट नहीं करने वाले स्कूलों पर फाइन के साथ ही रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया जायेगा.

विभिन्न जिलों के निजी स्कूलों ने अपडेट किया स्टूडेंट प्रोफाइल

जिला- प्रतिशत

सुपौल- 99 प्रतिशत

अररिया- 95 प्रतिशत

रोहतास- 91 प्रतिशत

सिवान- 91 प्रतिशत

सारण- 88 प्रतिशत

भागलपुर- 87 प्रतिशत

अरवल- 87 प्रतिशत

औरंगाबाद- 87 प्रतिशत

बांका- 85 प्रतिशत

समस्तीपुर- 85 प्रतिशत

पटना- 85 प्रतिशत

बेगूसराय- 85 प्रतिशत

जहानाबाद- 83 प्रतिशत

कैमूर- 81 प्रतिशत

दरभंगा- 81 प्रतिशत

लखिसराय- 81 प्रतिशत

सहरसा- 81 प्रतिशत

गया- 79 प्रतिशत

पूर्वी चंपारण- 79 प्रतिशत

जमुई- 79 प्रतिशत

नालंदा- 77 प्रतिशत

पूर्णिया- 77 प्रतिशत

मुजफ्फरपुर- 76 प्रतिशत

पश्चिम चंपारण- 76 प्रतिशत

बक्सर- 76 प्रतिशत

नवादा- 75 प्रतिशत

वैशाली- 75 प्रतिशत

मुंगेर- 75 प्रतिशत

शेखपुरा- 74 प्रतिशत

भोजपुर- 74 प्रतिशत

सीतामढ़ी- 73 प्रतिशत

खगड़िया- 72 प्रतिशत

शिवहर- 72 प्रतिशत

कटिहार- 72 प्रतिशत

मधुबनी- 72 प्रतिशत

मधेपुरा- 71 प्रतिशत

गोपालगंज- 65 प्रतिशत

किशनगंज- 51 प्रतिशत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version