22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC के सचिव को दी धमकी, मामला दर्ज

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव को पत्र के माध्यम से धमकी मिली है. आरोप है कि आयोग की ओर से होनेवाली नियुक्ति में घोटला किया जाता है. मेधावी अभ्यर्थियों को नजरअंदाज करके रिश्वत लेकर अपने लोगों को नौकरी दी जाती है. पत्र की एक पंक्ति में लिखा है कि हम भी आपके […]

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव को पत्र के माध्यम से धमकी मिली है. आरोप है कि आयोग की ओर से होनेवाली नियुक्ति में घोटला किया जाता है. मेधावी अभ्यर्थियों को नजरअंदाज करके रिश्वत लेकर अपने लोगों को नौकरी दी जाती है. पत्र की एक पंक्ति में लिखा है कि हम भी आपके बच्चे जैसे हैं. मेरा हक मारोगे, तो आपके बच्चों के साथ भी बुरा होगा. इस पर सचिव ने एहतियात के तौर पर आवेदन भेज कर सचिवालय थाने में मामला दर्ज कराया है.

बिहार बौद्धिक आतंकवाद संघ के नाम से भेजा गया है पत्र
दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग को जो पत्र भेजा गया है उसमें किसी का नाम नहीं है, सिर्फ संगठन की चर्चा की गयी है. बिहार बौद्धिक आतंकवाद संघ के नाम से पत्र भेजा गया है. पुलिस का मनाना है कि किसी मानसिक रोगी व्यक्ति ने इस तरह का पत्र भेजा है. लिखावट से भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कोई कम पढ़े-लिखे व्यक्ति ने इस तरह की हरकत की है. फिलहाल केस दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें