रिश्वतखोरी के आरोप में जेल गये IAS ने लगाया कैमूर एसपी पर सनसनीखेज आरोप

पटना : निगरानी द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार आइएएस अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने कैमूर के पुलिस अधीक्षक पर सनसनीखेज आरोप लगाकर सबको चौका दिया है. मामले का खुलासा जितेंद्र गुप्ता की ओर से निगरानी की विशेष अदालत में दायर नियमित जमानत अर्जी से हुआ है. अर्जी के मुताबिक जितेंद्र गुप्ता ने कैमूर एसपी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 3:04 PM

पटना : निगरानी द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार आइएएस अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने कैमूर के पुलिस अधीक्षक पर सनसनीखेज आरोप लगाकर सबको चौका दिया है. मामले का खुलासा जितेंद्र गुप्ता की ओर से निगरानी की विशेष अदालत में दायर नियमित जमानत अर्जी से हुआ है. अर्जी के मुताबिक जितेंद्र गुप्ता ने कैमूर एसपी को एक पत्र भेजा था जिसमें कहा गया था कि नेशनल हाइवे पर ट्कों और गाड़ियों के कागजात की जांच करने का अधिकार पुलिस को नहीं है. इसी वजह से उन्हें कैमूर एसपी द्वारा साजिश कर रिश्वतखोरी के आरोप में फंसाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैमूर एसपी ने इस मामले में कहा है कि उनका इस पूरे मामले से कोई लेना देना नहीं है. पूरे घटनाक्रम की जांच निगरानी कर रही है. उधर जानकारी मिली है कि जितेंद्र गुप्ता के नियमित जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. हालांकि घटना के बाद आईएएस एसोसियेशन ने गिरफ्तारी को लेकर अपनी नाराजगी जतायी थी.

Next Article

Exit mobile version