दो सेक्शन इंजीनियरों पर प्राथमिकी दर्ज

लापरवाही . नदवां स्टेशन के पास पोल के टूटे एंगल ने ले ली थी तीन यात्रियों की जान पटना : पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन के पास गुरुवार को हुए ट्रेन हादसे में रेलवे की लापरवाही सामने आयी है. पटना जीआरपी में दर्ज एफआइआर की रिपोर्ट देखने के बाद मेंटेनेंस की पोल खुल गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 7:08 AM
लापरवाही . नदवां स्टेशन के पास पोल के टूटे एंगल ने ले ली थी तीन यात्रियों की जान
पटना : पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन के पास गुरुवार को हुए ट्रेन हादसे में रेलवे की लापरवाही सामने आयी है. पटना जीआरपी में दर्ज एफआइआर की रिपोर्ट देखने के बाद मेंटेनेंस की पोल खुल गयी है. पीड़ितों ने जीआरपी में दर्ज अपने बयान में बताया है कि मुरहर नदी के पास पोल संख्या 42 का एंगल पहले से ही टूटा था. इससे ओवर हेड तार से राॅड बाहर निकला और जैसे ही ट्रेन पहुंची तार टूट कर नीचे गिर गया. नतीजन छत पर बैठे कर सफर कर रहे तीन यात्रियों की मौत हो गयी.
हरेंद्र कुमार व राकेश कुमार पर एफआइआर दर्ज : घटना के चश्मदीद गवाह और करेंट लगने से जख्मी हालत में पीएमसीएच में भरती पिंटू कुमार और लिटन बिंद ने ओवर हेड तार के जिम्मेवार दो सेक्शन इंजीनियरों पर एफआइआर दर्ज करायी है.
पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भरती मरीजों से बयान लेने पहुंचे जीआरपी थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने पीड़ितों के बयान पर टीआरडी विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार पर एफआइआर दर्ज की है.
इतना ही नहीं घटना के दौरान ड्यूटी पर मौजूद विभाग के कर्मचारियों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी, जो रोस्टर ड्यूटी के आधार पर होगा.
सीनियर डीओएम सहित पांच को जांच की जिम्मेवारी
डीआरएम आरके झा ने मामले की जांच के लिए सीनियर डीओएम विनीत कुमार के नेतृत्व में पूरी घटना की विस्तृत जांच को लेकर पांच सदस्यीय टीम बनायी है. इस टीम से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट की मांग की गयी है. रिपोर्ट मिलने पर घटना के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा और दोषी अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई की जा सकेगी. टीम में सीनियर डीइइ (ऑपरेशन), सीनियर डीइइ (टीआरडी), सीनियर डीएससी व सीनियर डीओएम भी शामिल हैं.
रोते-कलपते दो मृतकों के शव ले गये परिजन
पीएमसीएच का पोस्टमार्टम हाउस उस समय अवाजों से गूंज उठा जब सैकड़ों की संख्या में लोग डेथ बॉडी लेकर आये थे. दरअसल पटना गया रूट में गुरुवार को ओएचइ तार टूटने से ट्रेन में फैले करेंट के चलते तीन मरीजों की मौत हो गयी. शुक्रवार को तीनों के परिजन अपने मृतक का बॉडी लेकर पोस्टमॉटर्म हाउस पहुंचे थे. इनमें किसी की पत्नी तो किसी का बेटा तो किसी की बेटी बॉडी के साथ पहुंचे.
रोते-बिलखते परिजन कोई रेलवे की लापरवाही तो कोई छत पर बैठकर सफर करने व अनहोनी होने की बात कह रहे थे. पीएमसीएच में दोपहर को तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर दिया गया. एक साथ तीन-तीन बॉडी का पोस्टमार्टम देखने परिजन के साथ ही रिश्तेदार और गांव के आसपास के लोग आये थे. परिजनों ने बताया कि इनमें दो लोग पटना में रह कर काम करते थे. और रोजाना गया मेमू सवारी गाड़ी से अप-डाउन करते थे.

Next Article

Exit mobile version