12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर पूरी करें तैयारी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पटना : गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पटना समाहरणालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने की. बैठक में डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज सहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. आनंद किशोर ने सभी अधिकारियों को उनके कार्य को 26 […]

पटना : गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पटना समाहरणालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने की.
बैठक में डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज सहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. आनंद किशोर ने सभी अधिकारियों को उनके कार्य को 26 जनवरी की तरह करने को कहा है. इसके अलावे सुरक्षा के इंतजाम को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी को सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिसर के चारों ओर विशेष सुरक्षा दस्ता की तैनाती करने की आवश्यकता है.
बैठक में लिये गये निर्णय
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान गांधी मैदान में भीड़ की अनुमानित संख्या लगभग 20 हजार रहती है. पूर्व की तरह इस वर्ष भी बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिये 25 जुलाई तक नक्शा अनुमोदित करा कर बैरिकेडिंग की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
गैलरी के चारों ओर अंदर से लोहे की जाली व लकड़ी के बल्ले के साथ दोहरी बैरिकेडिंग 11 अगस्त तक सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी अवांछित व्यक्ति परेड ग्राउंड में प्रवेश न करने पाये. तार की जाली मजबूत हो, ऐसी व्यवस्था की जाये. यदि सुरक्षा कारणों से बैरिकेडिंग में किसी प्रकार के परिवर्तन की आवश्यकता हो, तो इस संबंध में कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, पटना जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के परामर्श के बाद ही संपादित करेंगे.
समारोह में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के अतिरिक्त राज्यपाल व उनके परिवार के लिये भी बैठने की समुचित व्यवस्था गत वर्ष की तरह मुख्यमंत्री के बायें तरफ बगल में इनक्लोजर बना कर की जाये तथा तख्ती भी लगायी जाये. इसी को विस्तारित कर पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्रियों के भी बैठने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.
प्राथमिक उपचार हेतु चार अलग-अलग केंद्र गांधी मैदान में खोले जायेंगे. जिनमें अलग-अलग चिकित्सक, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारी आवश्यक दवाओं व उपकरणों के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे.
यातायात की व्यवस्था वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना व पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना की ओर से 26 जनवरी, 2016 के अनुरूप ही करने का निदेश दिया गया है. आम लोगों की जानकारी के लिये इस आशय की सूचना का प्रकाशन प्रमुख अखबारों में तीन दिन पूर्व तथा दूरदर्शन समाचार चैनल पर प्रसारित कराने के लिये जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पटना , निदेशक, सूचना व जनसंपर्क विभाग को उपलब्ध करा देंगे.
बारिश में जलजमाव से निजात के लिये पूर्ण व्यवस्था की जाये, ताकि बारिश होने पर भी परिसर में पानी नहीं जमा हो.झांकियों का परिसर में प्रवेश 26 जनवरी की तर्ज पर हो और सभी लोगों का आइ-कार्ड बनाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें