पुनपुन में सेविका चयन को लेकर हंगामा
मसौढ़ी: पुनपुन प्रखंड की बेहरावां पंचायत के राजघाट, नवादा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 194 की सेविका का चयन गुरुवार को दूसरी बार भी हंगामे की भेट चढ़ गया . सीडीपीओ को बिना चयन किये लौट जाना पड़ा. जानकारी के अनुसार गुरुवार को राजघाट नवादा के केंद्र संख्या 194 की आंगनबाड़ी की सेविका के चयन होना […]
मसौढ़ी: पुनपुन प्रखंड की बेहरावां पंचायत के राजघाट, नवादा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 194 की सेविका का चयन गुरुवार को दूसरी बार भी हंगामे की भेट चढ़ गया . सीडीपीओ को बिना चयन किये लौट जाना पड़ा. जानकारी के अनुसार गुरुवार को राजघाट नवादा के केंद्र संख्या 194 की आंगनबाड़ी की सेविका के चयन होना था. इसके लिए आमसभा बुलायी गयी थी.
इस बाबत सीडीपीओ कुमारी देवमणि ने बताया कि अधिक अंक होने के कारण शोभा कुमारी 38 फीसदी का चयन सेविका के लिए होना था, किंतु मुखिया समर्थक दूसरे नंबर पर रही नीलम कुमारी (36 फीसदी) के चयन के लिए दबाव डाल रहे थे. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इसके कारण सेविका चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.
उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को भी मुखिया व उनके समर्थकों के हंगामे के कारण चयन की प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी थी. इस संबंध में जिला पदाधिकारी व एसडीओ को जानकारी भेजी है. इधर , मुखिया जयप्रकाश पासवान ने बताया कि चयन की नियमावली को लेकर बीते 30 दिसंबर को विवाद हुआ था, किंतु गुरुवार वे उक्त आमसभा में उपस्थित नहीं थे. इस कारणवश उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.