पटना: पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बना वाशिंग एप्रन नया बनेगा. यह कार्य लगभग डेढ़ महीने तक चलेगा, जिसके चलते 27 जनवरी से 12 मार्च तक प्लेटफॉर्म संख्या एक से ट्रेनें नहीं चलेंगी. इसकी वजह से रेल प्रशासन ने गाड़ियों के परिचालन में फेरबदल किया है.
27 जनवरी से 12 मार्च तक पटना-दीघा घाट सवारी गाड़ी रद्द रहेगी, जबकि वास्कोडिगामा और संघमित्र एक्सप्रेस को पटना जंकशन के बजाय दानापुर स्टेशन से ही चलाया जायेगा. रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों का पटना जंकशन पर ठहराव समय घटाया है, जबकि कुछ ट्रेनें दानापुर में ठहरेंगी. कुछ ट्रेनों के दानापुर में ठहराव समय में भी वृद्घि की गयी है.