पटना: आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सहायक निदेशक के पटना स्थित चार ठिकानों पर छापेमारी कर पौने दो करोड़ रुपये से भी अधिक की चल एवं अचल संपत्ति का खुलासा किया है.
इओयू ने उनके खिलाफ आय के ज्ञात स्नेत से एक करोड़, 56 लाख, 40 हजार, 423 रुपये की चल एवं अचल संपत्ति अर्जित करने का मामला (4/2014) दर्ज किया है. देर शाम तक समाचार लिखे जाने तक इओयू की छापेमारी और जांच जारी थी. उनके सूचना भवन में कार्यालय कक्ष की तलाशी में एक करोड़ रुपये से भी अधिक की अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं. साथ ही इओयू ने इस कक्ष से कुछ ऐसे दस्तावेज भी बरामद किये हैं जिसकी जांच से कुछ बड़े घोटालों के सामने आने की संभावना जतायी जा रही है.
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) रवींद्र कुमार ने देर शाम बताया कि सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सहायक निदेशक के ठिकानों से इओयू की टीम ने एक करोड़, 23 लाख, 88 हजार, 631 रुपये मूल्य की अचल संपत्ति तथा 52 लाख, छह हजार, 709 रुपये की चल संपत्ति जब्त की है.
यानी कुल एक करोड़, 75 लाख, 95 हजार, 304 रुपये की संपत्ति जब्त की गयी है. जबकि इस उनकी वैध आय के स्नेतों से कुल 19 लाख, 45 हजार, 917 रुपये का अनुमानित बचत ही पाया गया है. बरामद संपत्ति में से उनकी बचत को घटा देने के बाद उनके पास एक करोड़, 56 लाख, 40 हजार, 423 रुपये की संपत्ति अवैध पायी गयी है. इओयू ने उनके जिन ठिकानों पर गुरुवार की सुबह चार बजे से छापेमारी शुरू की उनमें उनके शेखपुरा स्थित राजशीला अपार्टमेंट में फ्लैट संख्या ए/4, उनके साले के कंकड़बाग पीसी कॉलोनी स्थित क्वार्टर संख्या जे/109, राजवंशी नगर रोड नंबर-2 एक्सटेंशन स्थित आवास और सूचना भवन में उनके कार्यालय कक्ष को खंगाला गया. छापेमारी में उनके आवासीय ठिकानों से ही 16 लाख, 61 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है.
सूचना भवन में उनके कार्यालय कक्ष की तलाशी में पत्नी के नाम से खरीदी गयी 35.0463 डिसमिल जमीन, जिसकी कीमत 83 लाख, 13 हजार, 877 रुपये आंकी गयी है, पत्नी के नाम से राजवंशी नगर में खरीदे गये फ्लैट, जिसकी कीमत 25 लाख, 74 हजार, 754 रुपये हैं तथा इन फ्लैट की सजावट पर खर्च की गयी 15 लाख रुपये की राशि शामिल. एडीजी (मुख्यालय) के अनुसार बरामद संपत्ति का मूल्यांकन बाजार दर पर नहीं बल्कि दस्तावेजों के आधार पर किया गया है. बरामद संपत्ति का बाजार मूल्य कहीं अधिक हो सकता है. इसके अलावा सहायक निदेशक के दो आवासों से 16 लाख, 61 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गयी है. साथ ही पत्नी व अन्य परिजनों के नाम विभिन्न बैंकों, पोस्ट ऑफिस व वित्तीय संस्थानों में जमा और निवेश की गयी 19 लाख, पांच हजार, 709 रुपये, चार लाख रुपये मूल्य के घरेलू उपस्कर, एक मारुति-800 व एक मारुति रिट्ज कार (अनुमानित कीमत छह लाख रुपये), एक स्कूटी (अनुमानित कीमत 40 हजार रुपये) तथा छह लाख रुपये मूल्य के स्वर्णाभूषण बरामद किये गये हैं.