विभाग में बरसात का पानी, कार्य में परेशानी

हाल एनएमसीएच का पटना सिटी : शनिवार की बारिश से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जलजमाव की स्थिति बन गयी. स्थिति यह थी कि अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में ओपीडी में आये मरीजों का उपचार कर रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद ने जूता भींगने के बाद पैर टेबुल के ऊपर रख रोगियों का उपचार किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 8:20 AM
हाल एनएमसीएच का
पटना सिटी : शनिवार की बारिश से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जलजमाव की स्थिति बन गयी. स्थिति यह थी कि अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में ओपीडी में आये मरीजों का उपचार कर रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद ने जूता भींगने के बाद पैर टेबुल के ऊपर रख रोगियों का उपचार किया. यह स्थिति अकेले हड्डी रोग विभाग की नहीं है. अस्पताल में आधा दर्जन से अधिक विभागों की है.
बरसात के कारण अस्पताल के औषधि विभाग (मेडिसिन), इरमजेंसी के बाहर, सर्जरी विभाग समेत अन्य विभागों में जलजमाव की स्थिति बनी है. हालांकि, पानी निकासी का काम चल रहा है. इसके बाद भी पानी जमा होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. बरसात का पानी जमा होने से परिचारिकाओं को दवाओं का बचाने में परेशानी होती है.
छत भी टपकती है : अस्पताल के शिशु रोग विभाग में स्थित नीचे के वार्डों में छत का पानी भी टपकता है. यही स्थिति शिफ्ट हुए सेंट्रल पैथोलॉजी की भी है. जिस कारण पैथोलॉजी के उपकरण को बचाने में कर्मियों को परेशानी उठानी पड़ रही है, जबकि शिशु रोग विभाग के छत का निर्माण बीते साल कराया गया था.
इतना नहीं अगमकुआं स्थित टीबीडीसी केंद्र में प्रवेश द्वार पर पानी जमा होने से लोगों को आवाजाही करने में भी परेशानी हो रही है.आइडीएच क्वार्टर व संक्रामक रोग अस्पताल जानेवाले मार्ग में पानी जमा होने से मरीजों, को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
िवभाग से अपील
विभाग को कहा गया है कि जहां जलजमाव होता है, वहां पर ऐसी व्यवस्था करें कि जलजमाव नहीं हो.
डॉ गोपाल कृष्ण, उपाधीक्षक, एनएमसीएच

Next Article

Exit mobile version