शताब्दी गुरुपर्व को लेकर झारखंड से आयी साइकिल समर्थन यात्रा

पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होने 350वें शताब्दी गुरुपर्व को ले झारखंड से साइकिल समर्थन यात्रा लेकर 60 युवकों का जत्था शनिवार की देर शाम तख्त साहिब आया. तख्त साहिब पहुंचने पर प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 8:21 AM
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होने 350वें शताब्दी गुरुपर्व को ले झारखंड से साइकिल समर्थन यात्रा लेकर 60 युवकों का जत्था शनिवार की देर शाम तख्त साहिब आया. तख्त साहिब पहुंचने पर प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव सरजिंदर सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा,अधीक्षक दलजीत सिंह, अवतार सिंह, त्रिलोक सिंह निषाद व महाकांत राय समेत अन्य ने माला पहना पुष्प बरसा कर स्वागत किया.
सरबत का भला सेवा सोसाइटी के द्वारा साइकिल समर्थन जागृति यात्रा गुरुचरण मेहरोत्रा व रमनदीप सिंह के नेतृत्व में आया है. यात्रा में शामिल लोगों ने तख्त साहिब में स्वागत के बाद दरबार साहिब में पहुंच कर गुरुघर में हाजिरी लगायी. वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को यह जत्था छह गुरुद्वारा में मत्था टेक गुुरुघर का आशीष लेगी. जिसमें कंगन घाट गुरुद्वारा, बाल लीला गुरुद्वारा, गुरु के बाग गुरुद्वारा, सोनार टोली गुरुद्वारा, बड़ी संगत गुरुद्वारा गायघाट व हांडी साहिब गुरुद्वारा दानापुर में भी मत्था टेक गुरुघर का आशीष लेने के बाद जत्था वापस लौटेगा.
14 जुलाई को रांची मेन रोड गुरुद्वारा से 60 युवकों के साथ तख्त साहिब के लिए रवाना हुई. जो रांची से आरंभ होकर रामगढ़, कुजू, हजारीबाग, झुमरी तिलैया, कोडरमा, नवादा, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर होते हुए शनिवार की देर शाम तख्त साहिब आया.

Next Article

Exit mobile version