Advertisement
तीन जगहों पर होगी बोरिंग
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होने वाले 350वें शताब्दी गुरुपर्व में शामिल होने के लिए आनी वाली संगतों को स्वच्छ पीने का पानी मिले, इसके लिए तीन जगहों पर बोरिंग करायी जायेगी. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया […]
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होने वाले 350वें शताब्दी गुरुपर्व में शामिल होने के लिए आनी वाली संगतों को स्वच्छ पीने का पानी मिले, इसके लिए तीन जगहों पर बोरिंग करायी जायेगी. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने पेयजल प्रोजेक्ट पर कार्य आरंभ कर दिया है.
बोरिंग का कार्य गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा, तख्त साहिब परिसर व कंगन घाट गुरुद्वारा के लिए कंगन घाट पर कराया जायेगा. साथ ही तख्त साहिब में टॉयलेट कॉम्प्लेक्स के लिए भी जगह चिह्नित किया गया है. ताकि, संगतों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. एसडीओ ने बताया कि गुरु के बाग में कार्य आरंभ कर दिया गया है.
सोमवार तक तख्त साहिब व कंगन घाट गुरुद्वारा पर कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. मशीन के माध्यम से यह बोरिंग करायी जायेगी. एक माह के अंदर बोरिंग पंप को चालू कर दिया जायेगा. बताते चले कि चौक थाना परिसर के गेट पर भी जलापूर्ति व्यवस्था के लिए बोरिंग का कार्य कराया गया है.
इधर तख्त साहिब मे बीते चार जून को संपन्न बैठक में नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया था कि हर वार्ड में पांच समरसेबुल बोरिंग करायी जायेगी. जिसमें नल लगा होगा. इतना ही नहीं शताब्दी गुरुपर्व के दरम्यान निगम की ओर से थोड़ी-थोड़ी दूरी पर प्याऊ की व्यवस्था की जायेगी. ताकि, पानी की समस्या लोगों को नहीं झेलनी पड़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement