एजेंट से लूटपाट का प्रयास लोगों ने पकड़ कर पीटा
जक्कनपुर थाने के मीठापुर दयानंद बालिका उच्च विद्यालय के समीप हुई थी घटना पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर दयानंद बालिका उच्च विद्यालय के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा में एक लाख साठ हजार रुपये जमा कराने पहुंचे ग्राहक सेवा केंद्र बेऊर के प्रतिनिधि विकास कुमार से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट करने […]
जक्कनपुर थाने के मीठापुर दयानंद बालिका उच्च विद्यालय के समीप हुई थी घटना
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर दयानंद बालिका उच्च विद्यालय के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा में एक लाख साठ हजार रुपये जमा कराने पहुंचे ग्राहक सेवा केंद्र बेऊर के प्रतिनिधि विकास कुमार से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट करने का प्रयास किया. हालांकि, विकास ने हल्ला मचा दिया और फिर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
एक युवक ने बहादुरी से एक अपराधी विजय कुमार को पकड़ लिया. इतने में काफी संख्या में लोग जुट गये और उसकी पिटाई शुरू कर दी. दूसरा अपराधी पैदल ही भाग निकलने में सफल रहा. लोगों ने विजय की जम कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
उसके पास से बाइक व हथियार बरामद किया गया है. पूछताछ में उसने दूसरे साथी का नाम पुलिस को बताया है. उसे पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. विजय मूल रूप से सालिमपुर अहरा का रहनेवाला है. लेकिन, पटना सिटी के चौक इलाके में किराये का मकान लेकर लूटपाट का धंधा करता है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एक अपराधी को पकड़ लिया गया है और दूसरे सुनील को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
दिनदहाड़े बीच सड़क पर घटना को अंजाम देने का प्रयास : बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र बेऊर का प्रतिनिधि विकास कुमार रोज की तरह शनिवार को मीठापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य शाखा में एक लाख साठ हजार रुपया जमा कराने पहुंचा था.
वह जैसे ही आया, वैसे ही दयानंद बालिका उच्च विद्यालय के समीप दो की संख्या में रहे अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर पैसा छीनने का प्रयास किया. लेकिन, उसके हल्ला करने पर मौजूद लोगों ने एक अपराधी को पकड़ लिया. इस घटना से स्पष्ट है कि अपराधी बेऊर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से ही विकास के पीछे लगे होंगे और फिर मीठापुर में घटना को अंजाम देने का प्रयास किया.