31 से पहले शुरू होगी इ-म्युनिसिपैलटी सेवा
पटना : नगर निगम अपनी इ-म्युनिसिपैलटी की सेवा 31 जुलाई से पहले शुरू कर देगा. सेवा शुुरू होने के बाद लोगों को ऑनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आरटीआइ और ऑनलाइन नक्शा पास कराने की सुविधा मिलेगी. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि दो दिन पहले निगम आैर कंपनी के लोगों के साथ बैठक पर योजना […]
पटना : नगर निगम अपनी इ-म्युनिसिपैलटी की सेवा 31 जुलाई से पहले शुरू कर देगा. सेवा शुुरू होने के बाद लोगों को ऑनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आरटीआइ और ऑनलाइन नक्शा पास कराने की सुविधा मिलेगी. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि दो दिन पहले निगम आैर कंपनी के लोगों के साथ बैठक पर योजना को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
इसके साथ ही नगर निगम जल्द की अपना वर्कशाॅप शुरू करेगा. निगम के उपकरणों की मरम्मती और देखभाल के लिये पटना सिटी अंचल में पूरा वर्कशाॅप को चालू करने की योजना बन रही है.
नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि निगम में लगातार वाहनों और उपकरणों की खरीद की जा रही है. इसलिए इस तरह के वर्कशॉप की जरूरत है. नगर आयुक्त ने बताया कि मुख्य अभियंता को शहर में पड़े गारवेज कंटेनर को मरम्मती करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा निगम मेयर और नगर आयुक्त एक दो दिनों मेें एक बार फिर रामाचक बैरिया का निरीक्षण करेंगे, ताकि बरसात में कचरा गिराने की कोई समस्या नहीं हो.