नवाज शरीफ का फूंका पुतला, विरोध में की नारेबाजी

एबीवीपी ने निकाला आक्रोश मार्च पटना. पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के खिलाफ एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कारगिल चौक पर आक्रोश मार्च निकाल कर पाकिस्तान का झंडा जलाया. कार्यकर्ताओं ने पाक पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ नारे लगाये. मौके पर राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन कोषाध्यक्ष पप्पू वर्मा, विश्वविद्यालय प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 8:31 AM
एबीवीपी ने निकाला आक्रोश मार्च
पटना. पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के खिलाफ एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कारगिल चौक पर आक्रोश मार्च निकाल कर पाकिस्तान का झंडा जलाया. कार्यकर्ताओं ने पाक पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ नारे लगाये. मौके पर राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन कोषाध्यक्ष पप्पू वर्मा, विश्वविद्यालय प्रमुख हिमांशु यादव आदि शामिल रहे.
नारे लगानेवाले बिहार में कैसे
पटना. विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा देशद्रोह का नारे लगानेवाले अब बिहार में पाक के पक्ष में नारा लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि पाक के पक्ष में नारे लगाने वाले बिहार में कैसे आये. उधर विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि पटना में खुली सड़क पर देशद्रोही नारे लगाना, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.
पाकिस्तान के विरोध में हम ने भी निकाला मार्च
पटना. असामाजिक तत्वों की ओर से पाकिस्तान समर्थित नारों के खिलाफ पटना के कारगिल चौक पर हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के कार्यकर्ताओं ने भी पाक झंडा जला कर रोष प्रकट किया है. प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ दानिश रिजवान ने किया. उन्होंने कहा कि पटना के सड़कों पर जिस तरह से देश विरोधी नारे लगे यह भारत के एकता और अखंडता के लिए ठीक नहीं. मौके पर हम छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राज गौतम, मसूद रजा आदि मौजूद थे.
संवेदनशील मुद्दों पर जल्दबाजी ठीक नहीं
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी किसी भी संवेदनशील मुद्दे को को ऐसे लपकते हैं जैसे उनको बड़ी सफलता मिल गयी हो, लेकिन उनको अब तक राजनीति में कोई भी सफलता नहीं मिली है. पटना में जो कुछ हुआ उसको लेकर पुलिस ने गंभीरता से कदम उठाया है. किसी संवेदनशील मुद्दे पर जल्दबाजी से काम बिगडता है. फिर भी इस मामले में बिहार की पुलिस ने 24 घंटे अंदर प्रदर्शन करने वाले को गिरफ्तार किया है. सुशील मोदी बिहार पुलिस को बधाई देने के बजाय कोसने का काम कर रहे हैं.
वृषिण पटेल ने भी की निंदा : हम के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद नारा बिहार में लगना गंभीर मामला है और वर्तमान सरकार के लिए चुनौती है.
परवीन अमानुल्लाह ने की बहकावे न आने की अपील : ग्राम सभा व मोहल्ला सभा अभियान समिति की अध्यक्ष परवीन अमानुल्लाह ने फिरकापरस्त ताकतों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर आपत्ति की है. इस आधार पर रैली निकालना उचित नहीं है. उन्होंने लोगों से किसी के बहकावे में न आने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version