पटना : अब विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में भी नोटा का प्रयोग जरूरी हो गया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने निर्देश जारी कर कहा है कि विश्वविद्यालयों में होने वाले छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवार के पसंद नहीं आने पर छात्र नोटा का प्रयोग कर सकते हैं. आयोग ने विश्वविद्यालयों को ऐसी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी है. गौरतलब हो कि पहले छात्र संघ चुनाव में नोटा का प्रयोग जरूरी नहीं था.
हालांकि अभी तक जिन विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव हुआ है वहां नोटा का प्रयोग नहीं हुआ है. बिहार की बात की जाय तो एक दो विवि को छोड़ दे तो कहीं भी छात्र संघ चुनाव नहीं हुआ है. यूजीसी ने आदेश दिया है कि चुनाव होने पर ईवीएम या बैलेट पेपर पर नोटा का उल्लेख अनिवार्य रूप से किया जाये.