बिहार : शराबबंदी को सफल बनाने में योगदान देने वाले जवानों को मिलेगा सम्मान
पटना : बिहार में पांच अप्रैल से ही पूर्ण शराबबंदी है. राज्य में नया उत्पाद संशोधन अधिनियम कानून लागू है. शराबबंदी को पूर्णतया सफल बनाने में बेहतर कार्य करने वाले जवानों को बिहार सरकार सम्मानित करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक वैसे जवानों को आगामी 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित […]
पटना : बिहार में पांच अप्रैल से ही पूर्ण शराबबंदी है. राज्य में नया उत्पाद संशोधन अधिनियम कानून लागू है. शराबबंदी को पूर्णतया सफल बनाने में बेहतर कार्य करने वाले जवानों को बिहार सरकार सम्मानित करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक वैसे जवानों को आगामी 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जायेगा. गांधी मैदान में आयोजित समारोह में उन्हें पदक देकर पुरस्कृत किया जायेगा. राज्य सरकार इस पर भी विचार कर रही है कि वैसे कर्मियों को कितनी नकद राशि दी जाये.
पुलिस के जवान होंगे सम्मानित
हाल के दिनों में शराबबंदी के बाद पुलिस के जवान सहित उत्पाद विभाग के कर्मचारियों ने इसे लागू कराने में जी जान लगा दिया. इसका परिणाम भी सामने आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी जवानों की मेहनत और लगन का परिणाम है. राज्य सरकार ने शराब माफियाओं और कारोबारियों का खुलासा करने वाले जवानों को प्रोत्साहित करने के लिये उन्हें सम्मानित करेगी.
शराब छोड़ने वाले भी सम्मानित होंगे
जानकारी के मुताबिक सरकार शराब छोड़ने वालों को भी सम्मानित करने पर विचार कर सकती है. उत्पाद नीति इस विषय पर काम कर रहा है. विभाग वैसे लोगों के आंकड़े भी जुटा रहा है जो शराब पीने के आरोप में जेल गये और बाहर आने के बाद उन्होंने शराब पीनी छोड़ दी. सरकार वैसे लोगों को भी सम्मानित करेगी.