Loading election data...

बिहार में बिजली का करंट लगने से 4 की मौत

पटना : बिहार के अलग-अगल जिलों में बिजली का करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गयी. घटना में कई लोगों के झुलसने की भी खबर है. पटना के फतुहा सम्मसपुर में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि वेल्डिंग का तार सटने से तीन लोग बुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 5:13 PM

पटना : बिहार के अलग-अगल जिलों में बिजली का करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गयी. घटना में कई लोगों के झुलसने की भी खबर है. पटना के फतुहा सम्मसपुर में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि वेल्डिंग का तार सटने से तीन लोग बुरी तरह झुलस गये. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर सहरसा से फारबिसगंज जा रही बस की छत पर बैठे यात्रियों के संपर्क में बिजली का तार आ जाने से कई लोग झुलस गये. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. गंभीर रूप से झुलसे लोगों को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है.

उधर सीवान नगर के स्टेशन रोड में बिजली की चपेट में आने से 32 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. मामले की सूचना पर पहुंचे नगर थाने के अवर निरीक्षक निरंजन कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. उन्होंने बताया कि युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है. करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version