Advertisement
38 हजार पशुओं का ही होगा बीमा
लगभग 3.5 करोड़ पशुधन हैं राज्य में केंद्रांश के रूप में 26 करोड़ रुपये स्वीकृत पटना : केंद्र और राज्य सरकार मिल राज्य में सिर्फ 38 हजार पशुओं पशुओं की बीमा की तैयारी शुरू की है. केंद्र और राज्य सरकार की इस योजना में सभी जिलों में एक-एक हजार पशुओं का बीमा कराया जायेगा. इसके […]
लगभग 3.5 करोड़ पशुधन हैं राज्य में
केंद्रांश के रूप में 26 करोड़ रुपये स्वीकृत
पटना : केंद्र और राज्य सरकार मिल राज्य में सिर्फ 38 हजार पशुओं पशुओं की बीमा की तैयारी शुरू की है. केंद्र और राज्य सरकार की इस योजना में सभी जिलों में एक-एक हजार पशुओं का बीमा कराया जायेगा.
इसके लिए केंद्रांश के रूप में केंद्र सरकार ने 26 करोड़ रुपये स्वीकृत भी कर दिया है. इस राशि से किसानों को चारा काटने वाली मशीन पर भी 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा. जिसमें हाथ से चलने वाला चारा मशीन और मोटर से चलने वाली चारा मशीन भी शामिल है.
बीमा और अन्य कार्यक्रम के लिए केंद्र ने 12.38 करोड़ रुपये राज्य सरकार को उपलब्ध करा चुकी है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की इस योजना में मिलने वाली धन और लक्ष्य बिहारके लिए ऊंट के मुुुंह में जीरा को फोरन जैसा है. विभाग के डाटा के अनुसार राज्य में लगभग 3.50 करोड़ पशु धन हैं.
जिसमें 1.12 करोड़ सिर्फ गाय हें भैंस की संख्या 70 लाख से अधिक है. सवा करोड़ बकरी की संख्या है. ऐसे में सिर्फ 38 हजार पशुओं की बीमा से कम ही पशुपालक को इसका लाभ मिल सकेगा. केंद्र सरकार की नेशनल लाइव स्टॉक इंश्यारेंस के तहत पशुओं की बीमा राशि में एपीएल को 50 प्रतिशत और बीपीएल परिवार को 60 प्रतिशत केंद्र और राज्य सरकार देगी.
पशुपालकों अपने मरजी से किसी प्रकार के पशु की बीमा करा सकेंगे.
योजना के अनुसार एपीएल परिवार को पशुओं की बीमा पर होने वाली खर्च में 25 प्रतिशत राशि केंद्र और 25 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी, वहीं पशुपालकों को 50 प्रतिशत राशि देना होगा. वहीं बीपीएल के लिए बीमा राशि में केंद्र और राजय सरकार 30-30 प्रतिशत और पशुपालक को 40 प्रतिशत धन लगाना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement