यूपी चुनाव गंठबंधन के तहत लड़ेगी रालोसपा

पटना : रालोसपा उत्तर प्रदेश मेें विधानसभा चुनाव एनडीए गंठबंधन के तहत ही लड़ेगी. पार्टी वहां अपने उम्मीदवारों का चयन भी कर रही है. उक्त बातें रविवार को रालोसपा के संगठन चुनाव प्रभारी सह-सांसद राम कुमार शर्मा ने कही. वे पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने महागंठबंधन में रालोसपा सुप्रीमो व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 6:41 AM
पटना : रालोसपा उत्तर प्रदेश मेें विधानसभा चुनाव एनडीए गंठबंधन के तहत ही लड़ेगी. पार्टी वहां अपने उम्मीदवारों का चयन भी कर रही है. उक्त बातें रविवार को रालोसपा के संगठन चुनाव प्रभारी सह-सांसद राम कुमार शर्मा ने कही. वे पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.
उन्होंने महागंठबंधन में रालोसपा सुप्रीमो व सासंद उपेंद्र कुशवाहा के जाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि यह कोरी अफवाह है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा तो महागंठबंधन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों में से हैं. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह-सांसद अरुण कुमार की दल में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे तो हमारे बड़े भाई हैं. उनका मामला राष्ट्रीय कमेटी का है. अरुण कुमार को क्या पार्टी 19 जुलाई तक जवाब देगी, इस पर उन्होंने कहा कि इस पर वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि यह मामला पार्टी का राष्ट्रीय कमेटी का है.
आज उन्होंने संगठन चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी और पर्यवेक्षकों की सूची जारी की. सूची में न अरुण कुमार को जगह दी गयी है, न पार्टी के बरखास्त पांच अन्य नेताओं को. उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता 24 को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में होने वाले ‘पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह’ की तैयारी में जुटे हैं. समारोह में बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों का जुटान होगा. पार्टी 30 को पटना में जिला पर्यवेक्षक व संयोजकों की संयुक्त कार्यशाला आयोजित करेगी.

Next Article

Exit mobile version