Loading election data...

इलाहाबाद में कालका ट्रेन से कटकर बिहार के 4 यात्रियों की मौत

इलाहाबाद:उत्तर प्रदेशमें इलाहाबाद से करीब 65 किमी दूर मांडा स्टेशन के पास रविवार की रात करीब आठ बजे कालका हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार यात्रियों की मौत हो गयी. ये सभी बिहार के थे और भागलपुर से मुंबई जानेवाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के यात्री थे. उनमें से एक की पहचान पटना जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 7:53 AM

इलाहाबाद:उत्तर प्रदेशमें इलाहाबाद से करीब 65 किमी दूर मांडा स्टेशन के पास रविवार की रात करीब आठ बजे कालका हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार यात्रियों की मौत हो गयी. ये सभी बिहार के थे और भागलपुर से मुंबई जानेवाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के यात्री थे. उनमें से एक की पहचान पटना जिले के भगवतीपुर निवासी रवींद्र सिंह की पत्नी बसंती देवी के रूप में हुई है. वह पति का इलाज कराने नासिक जा रही थी.

मांडा स्टेशन के आउटर सिगनल पर भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस रुकी थी. हालांकि, मांडा स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं है. किसी यात्री ने चेनपुलिंग कर इसे रोक दिया था. ट्रेन रुकने के बाद कुछ यात्री नीचे उतर कर पटरियों पर खड़े थे. उसी समय बगल के ट्रैक पर कालका एक्सप्रेस तेज गति गुजरी. अंधेरा होने की वजह से पटरी पर खड़े लोग देख नहीं पाये.

ट्रेन की चपेट में आने से चार यात्रियों की मौत हो गयी. देर रात तक सिर्फ एक मृत महिला की पहचान हो पायी थी. रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version