पटना : बिहार में सत्ताधारी जदयू ने एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर बार बालाओं के साथ नाचने का वीडियो जारी होने पर अपनी पार्टी के विधायक श्याम बहादुर सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है. जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने बताया कि उक्त वीडियो को लेकर श्याम बहादुर सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
शादी में नाचना गलत नहीं-जदयू
आलोक ने कहा कि किसी पारिवारिक कार्यक्रम खासतौर पर शादी समारोह में नाचना गलत नहीं है. उन्होंने इस बात से इंकार किया उक्त विधायक शराब के नशे में नाच रहे थे. उन्होंने हालांकि यह कहा कि सार्वजनिक जीवन में एक जनप्रतिनिधि को मर्यादा का पालन करना चाहिए.
विधायक ने दी सफाई
वहीं, श्याम बहादुर सिंह ने कल टीवी चैनलों पर दिखाये गये उक्त वीडियो को गलत ठहराते हुए इसे दो साल पुराना बताया. उन्होंने कहा कि यह सब उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास है. वह उक्त वीडियो के लिए पूर्व में क्षमा याचना कर चुके हैं. दिखाया गया वीडियो नया नहीं है. अगर कोई साबित कर दे कि वह नया वीडियो है तो वह बिहार विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पुराने वीडियो के जरिये उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ वह मुकदमा दर्ज करायेंगे.