25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू का पासवान को करारा जवाब, लिखा खुला पत्र

पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के यह कहने के बाद कि उन्होंने बिहार के विकास से संबंधित लालू यादव के ट्वीट को लाइक नहीं किया था, लालू यादव ने इसका उत्तर फेसबुक पर पत्र लिखकर दिया है. राजद सुप्रीमो ने फेसबुक एकाउंट पर रामविलास पासवान को लंबा-चौड़ा पत्र लिखते हुए कहा है कि प्रिय […]

पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के यह कहने के बाद कि उन्होंने बिहार के विकास से संबंधित लालू यादव के ट्वीट को लाइक नहीं किया था, लालू यादव ने इसका उत्तर फेसबुक पर पत्र लिखकर दिया है. राजद सुप्रीमो ने फेसबुक एकाउंट पर रामविलास पासवान को लंबा-चौड़ा पत्र लिखते हुए कहा है कि प्रिय पासवान जी दो दिन पहले मैंने ट्विटर पर बिहार द्वारा पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ विकास दर दर्ज करने पर ट्वीट के साथ एक लिंक शेयर किया था. जिसे आपने अपने वेरिफायडएकाउंट से स्वतः हीलाइक किया. और करते भी क्यों नहीं ! बिहार आपका गृह राज्य है और अगर बिहार के लोग विकास करते हैं, आगे बढ़ते हैं, अपने मेहनत का डंका पूरे देश में बजवाते हैं तो हर बिहारी को इसमें गर्व होगा. मुझे आभास हुआ कि ऐसा करके आपने अपने बड़े दिल का परिचय दिया है. मैंने आपके भलमनसाहत पर और यह स्वीकार करने पर कि आपका हृदय बिहारी है, सार्वजनिक रूप से धन्यवाद देना उचित समझा.

भाजपा के दबाव में आकर बदला आपने बयान-लालू

लालू ने रामविलास पर निशाना साधते हुए आगे लिखा है कि अब जब वो राष्ट्रीय खबर बन गयी तो बीजेपी के दबाव में आकर आज आपने कहा कि आपने उस ट्वीट को लाइक नहीं किया था, तो कतई हैरानी नहीं हुई. शायद एक बिहारी हृदय पर एक राजनेता का दिमाग हावी हो गया या फिर आपकी सहयोगी भाजपा के दबाव में आपके स्वेच्छा से किये गये कृत्य से पीछे हटना पड़ा. भाई रामविलास, आप और हम बीते जमाने के लोग हैं, तकनीकी नाम की चिड़िया को अपने दिमाग के पिंजरे में चाहे जितना भी बंद करना चाहें, पर ये कुछ उड़ानें हमारे काबू से बाहर भर ही लेंगी.

पासवान को ठीक से देखने की सलाह

लालू आगे लिखते हैं, आपको शायद जानकारी ना हो, पर आपकाट्वीटर यह दिखा ही देगा कि सचमुच आपके अकाउंट ने मेरेट्वीट को लाइक किया और इसकी पुष्टिट्वीटर कासर्वर भी कर ही देगा, वो यह तक कि कितने बजे, किस लोकेशन और किसआईपीएड्रेस से इसे लाइक किया गया सब बता देंगे. लोगों के दिमाग में कंफ्यूजन ना हो इसके लिए उसका स्क्रीनशॉट भी लगाया था और अब फिर लगा दिया है. आप देख सकते है कि नोटिफिकेशनटैब में नीचे तीनऑप्सन होते है. आज के ज़माने में बचकर निकलना बहुत मुश्किल है. सब जानते है बीजेपी अध्यक्ष को किन मजबूरियों में अपने काला धन वापस लाने वाले वादे को जुमला कहना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें