छेड़खानी के डर से स्कूल नहीं जा रही हैं लड़कियां

पटना. मैडम, मैं पढ़ना चाहती हूं. लेकिन, रास्ते में कुछ दबंग लड़के स्कूल व कोचिंग जाने के दौरान छेड़छाड़ करते हैं. यहां तक कि विरोध करने पर हमें मारते-पीटते भी है. इससे अब गांव की लड़कियां स्कूल जाने से भी डर रही हैं. थानेवाले भी मदद नहीं कर रहे हैं. कुछ इस तरह से परेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 8:23 AM
पटना. मैडम, मैं पढ़ना चाहती हूं. लेकिन, रास्ते में कुछ दबंग लड़के स्कूल व कोचिंग जाने के दौरान छेड़छाड़ करते हैं. यहां तक कि विरोध करने पर हमें मारते-पीटते भी है. इससे अब गांव की लड़कियां स्कूल जाने से भी डर रही हैं. थानेवाले भी मदद नहीं कर रहे हैं. कुछ इस तरह से परेशान है फतेहपुर गांव की लड़कियां. नौबतपुर थाने के समीप फतेहपुर गांव में इन दिनों लड़कियां छेड़खानी की शिकार हो रही है. गांव के ही कुछ दंबग लोग लड़कियों को आते-जाते तंग कर रहे हैं. कभी दुपट्टा खींच कर, तो कभी गाली-गलौज कर परेशान कर रहे हैं.
स्वयंसेवी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति की ओर से मदद के लिए महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी है. इस पर महिला हेल्पलाइन की ओर से आरोपितों पर कार्रवाई के लिए नौबतपुर थाने से मांग की गयी है. साथ ही नामजद लोगों को कार्यालय बुलाया गया हैं. प्रगति ग्रामीण विकास समिति की सदस्य मंजू डुंगडुंग ने बताया कि छेड़खानी के डर से लड़कियां स्कूल तक नहीं जा पाती हैं. वे अब थाने तक नहीं जाना चाहती हैं. क्योंकि, उन्हें न्याय नहीं मिल पाता है.
महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमीला कुमारी ने बताया कि नौबतपुर थाने की अनदेखी से असामाजिक लोगों का बोलबाला है.
जब उनसे हेल्पलाइन की ओर से दर्ज मामले में कार्रवाई की मांग की जाती है, तब जाकर वे काम करते हैं. फतेहपुर गांव की लड़कियों की शिकायत पर वहां के थाना प्रभारी से बात की गयी है. साथ ही लड़कियां सुरक्षित माहौल में पढ़ाई कर सकें. इसके लिए नामजद लोगों को पुलिस की मदद से कार्यालय बुलाया गया है.

Next Article

Exit mobile version