अब नारी गुंजन से भी आप गोद लें सकेंगे बच्चा
पटना : अब राजधानी में नारी गुंजन से भी बच्चा गोद ले सकेंगे. समाज कल्याण विभाग की ओर से अब इसे बच्चा गोद लेनेवाली एजेंसी के रूप में नामित किया गया है. यह एजेंसी अगस्त से काम करने लगेगी. इसके बाद कोई भी दंपती एजेंसी से कानूनी रूप से बच्चा गोद ले सकेंगे. पूरे प्रदेश […]
पटना : अब राजधानी में नारी गुंजन से भी बच्चा गोद ले सकेंगे. समाज कल्याण विभाग की ओर से अब इसे बच्चा गोद लेनेवाली एजेंसी के रूप में नामित किया गया है. यह एजेंसी अगस्त से काम करने लगेगी. इसके बाद कोई भी दंपती एजेंसी से कानूनी रूप से बच्चा गोद ले सकेंगे.
पूरे प्रदेश में गोद लेनेवाली एजेंसी का विस्तार किया जा रहा है. इसके तहत राजधानी में दो एजेंसियां प्रयास भारती और नारी गुंजन काम करेंगी.
पूर्व में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित दत्तक ग्रहण एजेंसी के रूप में पटना में एकमात्र पादरी की हवेली निबंधित एजेंसी थी, जहां से कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत कोई भी नि:संतान दंपती बच्चे को गोद ले सकते थे. लेकिन, बीते वर्ष इसे सरकारी एजेंसी की श्रेणी से बाहर कर दिया गया था. अब इसकी जगह पर दूसरी एजेंसी का चयन किया गया है, जो अगस्त से काम करने लगेगा. इसके अलावा पटना सहित राज्य के 10 जिलों में दत्तक ग्रहण एजेंसी संचालित हैं. जल्द ही बिहार के सभी जिलों में एजेंसियाें का खोला जायेगा. वर्तमान में पटना में प्रयास भारती ट्रस्ट एकमात्र निबंधित एजेंसी है, जहां से बच्चों को गोद ले सकते है.
निबंधित एजेंसियों को बच्चों के लालन-पालन संबंधी आनेवाले खर्च का बजट सरकार की ओर से वहन की जाती है. इन एजेंसियों पर सरकार का नियंत्रण होता है.
इनसे ले सकेंगे गोद
नालंदा मदर टेरेसा अनाथ सेवा आश्रम, नालंदा
रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय, नाथनगर, भागलपुर
स्व कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान, दरभंगा
नारायण सेवा संस्थान, छपरा
डाॅ बीआर आंबेडकर हरिजन कल्याण परिषद व महिला डेवलपमेंट मुजफ्फरपुर
हनुमान प्रसाद ग्रामीण विकास सेवा समिति,सहरसा
प्रयास भारती ट्रस्ट व नारी गुंजन, पटना
इकोभिक, द्वारा श्री अवधेश प्रसाद, गया
सर्वांगीण विकास समिति, मुंगेर
सर्वांगीण विकास समिति, पूर्णिया