7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालकेश्वर, बच्चा समेत 21 आरोपित निगरानी कोर्ट में पेश, 29 तक न्यायिक हिरासत में

पटना : बिहार बोर्ड घोटाले के आरोपित लालकेश्वर प्रसाद, उषा सिन्हा, बच्चा राय समेत सभी 21 आरोपितों की निगरानी की विशेष अदालत में सोमवार को पेशी हुई. निगरानी-वन के विशेष जज राघवेंद्र कुमार सिंह की अदालत में सभी को पेश किया गया. जज ने इनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए 29 जुलाई की तारीख मुकर्रर की […]

पटना : बिहार बोर्ड घोटाले के आरोपित लालकेश्वर प्रसाद, उषा सिन्हा, बच्चा राय समेत सभी 21 आरोपितों की निगरानी की विशेष अदालत में सोमवार को पेशी हुई. निगरानी-वन के विशेष जज राघवेंद्र कुमार सिंह की अदालत में सभी को पेश किया गया. जज ने इनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए 29 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है. अब सभी आरोपित 29 को फिर से अदालत में पेश किये जायेंगे. पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. बेऊर जेल से सबको कैदी वाहन में लाया गया था. इसके अलावा एक वज्रवाहन पुलिस लाइन से सुरक्षा में लगायी गयी थी.
इन 21 आरोपितों की हुई पेशी : बोर्ड घोटाले में अब तक जेल भेजे गये लोगों में लालकेश्वर प्रसाद सिंह, उषा सिन्हा, बच्चा राय, विशेश्वर यादव, शैल कुमारी, हरिहर नाथ झा, श्रीनिवास तिवारी, संजीव सुमन, शंभूनाथ दास, रंजीत कुमार मिश्रा, अजीत शक्तिमान, विकास चंद्रा, अनिल कुमार, निशु, शकुंतला, रीता, नंद किशोर राय, राम भूषण झा, अजय कुमार, प्रभात जायसवाल, संजीव झा की पेशी हुई हैं. सबों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
आरोपितों की जमानत अर्जी पर नहीं हुई सुनवाई, तारीख पड़ी : बोर्ड घोटाले के कई आरोपितों ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाया है. लेकिन सोमवार को किसी के आवेदन पर सुनवाई नहीं की गयी. सभी आवेदनों के लिए अलग-अलग तारीख निर्धारित की गयी है. यहां बता दें कि कुछ आरोपितों ने अग्रिम जमानत के लिए भी आवेदन दिया है. इन आवेदनों पर मंगलवार से सुनवाई होगी.
बॉक्स लगायें—-
बारिश के बीच घोटालेबाजों से मिलने पहुंचे उनके अपने….
बिहार बोर्ड घोटाले के आरोप में न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज जाने के बाद किसी ने भी प्रभावशाली लालकेश्वर प्रसाद, उषा सिन्हा और बच्चा राय से जेल में तो भेंट नहीं किया था. लेकिन सोमवार को जब निगरानी कोर्ट में सभी 21 आरोपितों की पेशी हुई तो दागदारों के अपने मिलने पहुंचे. घरवाले, रिश्तेदार और मित्रगण पहुंचे थे. कुल करीब 30-35 लोग वहां मिलने पहुंचे थे.
दोपहर करीब 12 बजे आरोपितों को कोर्ट हाजत में लाया गया. तब से लोग हाजत के पास जमे रहे. हल्की बारिश के बीच वहां मौजूद लोगों ने हाजत से कोर्ट के बरामदे तक ले जाये जाने के दौरान भेंट-मुलाकात किया. इसमें लालकेश्वर, उषा सिन्हा, बच्चा राय, अजित शक्तिमान के मिलने वाले ज्यादा पहुंचे थे. सभी ने बरामदे में ही बातचीत किया. इसके बाद सभी आरोपितों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया और फिर उन्हें जेल भेज दिया गया. पेशी के दौरान केस के आइओ और एसआइटी के कुछ सदस्य भी सादे वेश में मौजूद थे. एसआइटी उन लाेगों पर नजर जमायी हुई तो जो लाेग मिलने पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें