पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. सीएम नीतीश एयर इंडिया के विमान से दिल्ली के लिये रवाना हो गये है. अरुण जेटली से मुलाकातकेदौराननीतीश कुमार बिहार के लिये घोषित कियेगये पैकेज की बकाया राशि देने की मांग करेंगे. वित्त मंत्री से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश देर शाम को पटना लौटेंगे.
वित्त मंत्री से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार बिहार के अन्य कई मसलों पर भीअपनीबात रखेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री 31 मई, 2016 को लिखे पत्र की याद दिलायेंगे, जिसमें उन्होंने बिहार के विशेष सहायता मद की बकाया राशि जल्द जारी करने का आग्रह किया था.
मीडियारिपोट्स के मुताबिक सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार असहिष्णुता पर बहस के बाद पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकारों से भी मुलाकात करेंगे. दिल्ली प्रवास के दाैरानसीएमनीतीश लगभग तीन दर्जन साहित्यकारों और बुद्धजीवियों से मिलेंगे. मालूम हो कि इससे पहले पिछले दिनों दिल्ली में हुए अंतरराज्यीय परिषद की बैठक में भी नीतीश नेविशेष पैकेज की मांग को दुहराया था.