नक्सली हमले के बाद पुलिस ने जारी किया हाइ अलर्ट, सर्च ऑपरेशन जारी
पटना : बिहार पुलिस मुख्यालय ने आज मृतकों और घायलों विस्तृत सूची जारी की. अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार ने आज संवाददाताओं को बताया कि इस वारदात को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा अंजाम दिए जाने का दावा करते हुए कहा कि ऐसा आकलन इस संठगन द्वारा पूर्व में अंजाम दी गयी घटनाओं के […]
पटना : बिहार पुलिस मुख्यालय ने आज मृतकों और घायलों विस्तृत सूची जारी की. अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार ने आज संवाददाताओं को बताया कि इस वारदात को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा अंजाम दिए जाने का दावा करते हुए कहा कि ऐसा आकलन इस संठगन द्वारा पूर्व में अंजाम दी गयी घटनाओं के आधार पर किया जा रहा है. इलाकों में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है और ऑपरेशन जारी है.
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड में मारे गए तीन माओवादियों की पहचान की जा रही है तथा अन्य जख्मी माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए उस इलाके में तलाशी अभियान जारी है. यह पूछे जाने पर कि क्या इस दौरान औरंगाबाद और गया जिला पुलिस तथा सीआरपीएफ के बीच समन्वय की कमी रही है, उन्होंने कहा कि क्या चूक हुई और क्या कमी रही, यह सब जांच का विषय है. इस तरह की घटना से हमें क्या सबक मिलता है, इस बारे में समीक्षा निश्चित रूप से की जाती है और कोई कमी रहने पर उसे भविष्य में दुरस्त किया जाता है.