पटना : नेपाल में हो रही लगातार बारिश ने बिहार के सुपौल जिले को बाढ़ की चपेट में ले लिया है. नेपाल में बारिश की वजह से कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोसी नदी की तेज जलधारा ने तीन दिनों के अंदर तीन सौ से ज्यादा घरों को बहा ले गयी है. सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल के मरौना प्रखंड के घोघरड़िया के ढाई सौ और सिसौनी पंचायत के लगभग सौ घर पानी में बह गये हैं. सैकड़ों ग्रामीण अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिये ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. बचे हुए ग्रामीणों ने कोसी के कहर को देखते हुए गांव छोड़कर ऊंचे स्थानों पर अपना ठिकाना ढूंढ़ना शुरू कर दिया है.
वहीं जिला आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि प्रभावित इलाकों में सारी व्यवस्था की जा रही है. विभाग के मुताबिक सौ से ज्यादा नावों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.आम ग्रामीणों का कहना है कि निजी नाविकों के भरोसे उनकी जिंदगी चल रही है. किसी तरह वह गांव छोड़कर ऊंचे स्थानों तक जा रहे हैं. लोगों को सुरक्षित निकालने के लिये एनडीआरएफ की टीम लगायी गयी है. जिले के कई प्रखंडों के सैकड़ों गांवों में पानी भर चुका है. बताया जा रहा है कि अभी भी सैकड़ों परिवार पानी के बीच में ही टिके हुए हैं. वह अभी तक ऊंचे स्थानों की ओर रवाना नहीं हुए हैं.