पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्यपाल के पद को संवैधानिक व्यवस्था बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश के इस पद को समाप्त करने की मांग पर उन पर प्रहार करते हुए आज दावा किया कि वह ऐसा करके अपने क्षेत्रधिकार की सीमा पार कर रहे हैं. यहां जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील ने कहा कि राज्यपाल का पद संवैधानिक है इसे समाप्त करने के लिए संविधान में संशोधन किए जाने की आवश्यकता होगी.
नीतीश कुमार की इस मांग को गलत ठहराते हुए सुशील ने कहा कि नीतीश ऐसी मांग किया जाना उनका क्षेत्राधिकार ही नहीं है और न ही जिस दल के वह नेता हैं वह राष्ट्रीय स्तर पर उतना प्रभाव नहीं रखती. हाल में दिल्ली में संपन्न राज्य परिषद की बैठक में नीतीश ने राज्यपाल के पद को समाप्त किए जाने मांग की थी.