बिहार : पीएचसी के प्रबंधक 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
पटना : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने सारण जिले के छपरा सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र :पीएचसी: के प्रबंधक विकास कुमार को आज एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और सारण […]
पटना : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने सारण जिले के छपरा सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र :पीएचसी: के प्रबंधक विकास कुमार को आज एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और सारण जिला के भेल्दी थाना अंतर्गत गंगोई गांव निवासी रंजीत साह ने शिकायत की थी कि विकास कुमार जेनरेटर के लॉगबुक पर हस्ताक्षर कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर के पास भेजने के एवज में उनसे 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
रंजीत साह की शिकायत का सत्यापन के क्रम में उनके अनुरोध पर विकास कुमार के 10 हजार रुपये पर उनका काम करने को तैयार हो जाने पर पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय की एक टीम ने विकास को साह से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए आज उनके पीएचसी में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.