सादे वेश में ट्रेनों में रहेंगी आरपीएफ और जीआरपी
पटना: श्रावणी मेले को देखते हुए पटना से जसीडीह जानेवाली ट्रेनों में आरपीएफ और जीआरपी के जवान सादे वेश में स्कॉर्ट करेगी और एक-एक गतिविधियों पर नजर रखेगी. श्रावणी मेले में कांवरियों को दिक्कत न हो और भीड़ का शराब व्यवसायी फायदा न उठाये, इसको लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके तहत आरपीएफ और […]
पटना: श्रावणी मेले को देखते हुए पटना से जसीडीह जानेवाली ट्रेनों में आरपीएफ और जीआरपी के जवान सादे वेश में स्कॉर्ट करेगी और एक-एक गतिविधियों पर नजर रखेगी. श्रावणी मेले में कांवरियों को दिक्कत न हो और भीड़ का शराब व्यवसायी फायदा न उठाये, इसको लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके तहत आरपीएफ और जीआरपी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बुधवार से सावन माह की शुरुआत हो रही है और इस माह में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में बढ़ जाती है. भीड़ में आपराधिक घटनाएं नहीं हो और साथ ही भीड़ का फायदा उठा कर शराब की खेप यहां नहीं आये, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जायेगा.
मंगलवार को आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट संतोष चंद्रन की अध्यक्षता में आरपीएफ के अालाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में श्रावणी मेला के साथ-साथ निर्भया फंड के तहत स्टेशनों पर कैमरा लगाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. चंद्रन ने बैठक में उपस्थित आलाधिकारियों को निर्देश दिया कि पटना-जसीडीह स्टेशन तक स्कॉर्ट का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किया जाये.
इसके साथ ही भीड़ में प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन में यात्रा के दौरान कोई दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर भीड़ पर सूक्ष्म नजर रखा जाये. जीआरपी की रहेंगी पांच टीमें : पटना जीआरपी ने भी श्रावणी मेला को लेकर पांच टीमें बनायी हैं. इसमें वह सादे वेश के साथ वरदी में स्कॉर्ट करेगी. मेले के दौरान ट्रेन में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. उनकी सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी की गयी है.