9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 तक मंदिरी नाला हो तैयार, वरना एक्शन

पटना : बुडको के मुख्य महाप्रबंधक को निर्देश दिया गया कि मंदिरी नाले का निर्माण 26 जुलाई तक निश्चित रूप से पूरा किया जाये, वरना संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी, क्योंकि इसके निर्माण के कारण शहर में कई जगहों पर जलजमाव तथा जाम की समस्या हो रही है. ये बातें मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त […]

पटना : बुडको के मुख्य महाप्रबंधक को निर्देश दिया गया कि मंदिरी नाले का निर्माण 26 जुलाई तक निश्चित रूप से पूरा किया जाये, वरना संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी, क्योंकि इसके निर्माण के कारण शहर में कई जगहों पर जलजमाव तथा जाम की समस्या हो रही है.

ये बातें मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने पटना शहर में जलजमाव की समस्या से संबंधित समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि दो दिनों में हुई बरसात से अनेक सड़क तथा मुहल्लों में जलजमाव हो गया है, जो चिंताजनक है. ऐसे में पटना शहर में जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए युद्धस्तर पर सभी को मिल कर काम करने की जरूरत है.


उन्होंने कहा कि पटना सिटी में सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है. ऐसे में सड़क पर पड़े सभी सीटों को हटा लिया जाये, ताकि उसके कारण जलजमाव की स्थिति नहीं बने. बैठक में आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर कोई अपने काम को समय पर पूरा नहीं करेगा, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीएम संजय कुमार अग्रवाल, नगर आयुक्त अभिषेक सिंह, जल पर्षद के एमडी कपिल अशोक शीर्षत, अपर समाहर्ता (विधि–व्यवस्था) सांवर भारती, सिविल सर्जन गिरींद्र शेखर सिंह, पेसू जीएम दिलीप कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण व कार्यपालक अभियंता तथा नगर निगम, पटना के चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
आयुक्त ने दिये निर्देश, कहा – समय पर पूरा करें काम
नगर निगम के सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने अंचलों में बांस-बल्लों के साथ मजदूरों की टीम तैयार रखें और बारिश के पानी की निकासी के लिए तात्कालिक रूप से मेनहोल, नाला आदि में हुए जाम को तुरंत साफ करें.
प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य जल पर्षद को निदेश दिया गया कि पटना शहर के सभी 37 संप हाउसों को लगातार चालू रखा जाये. पेसू से कहा गया कि बिजली आपूर्ति कभी भी ठप नहीं की जाये.
नगर निगम के सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने अंचलों में नाले की उड़ाही का कार्य आवश्यकता के अनुसार समय-समय पर जारी रखें. इसमें यदि किसी प्रकार की कमी पायी गयी, तो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी इसके लिए सीधे जिम्मेवार होंगे तथा दोषी कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मेनहोल या कैचपिट खुले न रहे, यदि कोई मेनहोल या कैचपिट अपरिहार्य कारणवश खुला है, तो उसके चारों ओर बैरिकेडिंग करा कर उसे सुरक्षित किया जाये.
बरसात में होनेवाले संक्रामक रोगों यथा मलेरिया, फाइलेरिया आदि से बचाव के लिए जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला फाइलेरिया पदाधिकारी तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि जलजमाव वाले स्थानों पर छिड़काव हो.
बुडको 24 जुलाई तक निगम को चार बड़ी फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराएं व निगम 25 जुलाई से फॉगिंग शुरू करे.
पटना जंकशन के नेहरू गोलंबर के पास पुल निर्माण की वजह से होनेवाले जलजमाव दूर करने के लिए हनुमान मंदिर के सामने 23 जुलाई तक तथा जमाल रोड के पास पुल निर्माण निगम द्वारा हर हाल में 28 जुलाई तक मेनहोल का निर्माण पूरा कराया जाये.
पुल निर्माण निगम द्वारा जमाल रोड और पटना जंकशन गोलंबर पर दो पोर्टेबल पंपों की व्यवस्था की जाये, ताकि पानी जमा होने पर तुरंत उसकी निकासी हो सके.
जगदेव पथ, बेली रोड में शिव मंदिर के पास नाला चालू करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचलको पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा कल तक रोड कटिंग मशीन उपलब्ध करायी जाये.
बेली रोड में पुल निर्माण के उपरांत बाटा शो रूम से केएफसी तक सड़क के किनारे पेब्लस नहीं लगाये गये हैं .
कदमकुआं के नवल किशोर पथ एवं बुद्ध मूर्ति के पास होनेवाले जलजमाव की समस्या 25 जुलाई तक दूर हो.
चिरैयाटांड़ पुल के नीचे और करबिगहिया में रोड की लेवलिंग ठीक नहीं रहने से जलजमाव हो रहा है, उसे ठीक किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें