जनसाधारण एक्सप्रेस में हुई छापेमारी, ट्रेन से 184 बोतल शराब बरामद
खगौल. मंगलवार को दानापुर स्टेशन पर रेल पुलिस ने दिल्ली से दानापुर आनेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस से 184 बोतल 180 एमएल की विदेशी शराब बरामद की. पुलिस को देख कर करोबारी फरार हो गया. रेल थानाध्यक्ष रामप्रबोध यादव ने बताया कि गुप्त ट्रेन में 184 बोतल विदेश शराब लावारिस स्थिति में पड़ी हुई थी. उन्होंने बताया […]
खगौल. मंगलवार को दानापुर स्टेशन पर रेल पुलिस ने दिल्ली से दानापुर आनेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस से 184 बोतल 180 एमएल की विदेशी शराब बरामद की. पुलिस को देख कर करोबारी फरार हो गया.
रेल थानाध्यक्ष रामप्रबोध यादव ने बताया कि गुप्त ट्रेन में 184 बोतल विदेश शराब लावारिस स्थिति में पड़ी हुई थी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के अब्दुल अफीज, रामेश्वर पांडेय, राम ब्रजेश राव आदि ने जैसे ही दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर दिल्ली से आनेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस आकर रुकी, ट्रेन जांच के दौरान सीट पर रखे दो बैगों से 184 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. जांच में जुटी पुलिस को देख कर कारोबारी फरार हो गया.